गाजीपुर: जिला उद्योग बंधु की बैठक आज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद के उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण हेतु 30 जनवरी को अपराह्न चार बजे राइफल क्लब सभागार में जिला उद्योग एवं स्वरोजगार बंधु की आहूत बैठक की गई है। साथ ही सभी स्टेक होल्डर्स को निवेश मित्र व्यवस्था का तकनीकी प्रशिक्षण उद्योग बंधु से निवेश मित्र की टीम द्वारा दिया जायेगा। अध्यक्षता जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य करेंगे। उन्होंने प्रदेश मे अधिकाधिक निवेश एवं रोजगार सृजन के उद्देश्य से शासन द्वारा निर्गत उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति-2017 के प्रभावी क्रियान्यवन हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं के सरलीकरण, सर्वोत्तम समयबद्ध मानदंडों के अनुरूप स्वीकृति एवं सुविधा सेवाएं ससमय सुनिश्चित करने एवं निवेशपरक वातावरण बनाये जाने पर विशेष बल दिया। बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी औद्योगिक सेवाओं, स्वीकृतियों, अनुमोदनों, अनुमतियों, लाइसेंस आदि को आनलाइन तथा एक स्त्रोत से प्रदान करने के आशय से सिगल विडो पोर्टल-निवेश मित्र पोर्टल विकसित किया गया है। संबंधित उद्यामियों, विभागों एवं उद्योग बंधु समिति के सम्मानित सदस्यों से अनुरोध किया है कि कृपया उक्त तिथि, समय एवं स्थान पर बैठक व प्रशिक्षण मे प्रतिभाग करें।