गाजीपुर: हर परीक्षा में गाजीपुर जिला प्रशासन फेल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर टीईटी परीक्षा के दौरान साल्वरगैंग के पकड़े जाने के बाद भले ही महकमा हरकत में आया हो लेकिन सच्चाई यही है कि जिला प्रशासन हर परीक्षा में फेल होता रहा है। डीएलएड, यूपी बोर्ड या फिर कोई अन्य परीक्षा रही हो सबमें दावे के विपरीत नकल माफिया न सिर्फ हावी रहे हैं बल्कि जिला प्रशासन उनकी हाथ का कठपुतली बना रहता है। शिक्षा विभाग की दुर्दशा का आलम यह है कि वह केंद्र निर्धारण के समय से ही माफिया के हाथ में खेलने लगता है। जो हाल है उसमें तय है कि इस बार बोर्ड परीक्षा में भी उन्हीं की चलेगी।
शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित बुद्धम शरणम इंटर कालेज में गत आठ जनवरी को टीईटी प्रवेश परीक्षा में वाराणसी एसटीएफ की टीम द्वारा छापेमारी कर साल्वर गैंग के सरगना प्रधानाचार्य समेत पांच को रंगेहाथ धर-दबोचा जाना दर्शाता है कि यहां नकल माफिया किस कदर हावी हैं लेकिन यह कोई हैरत की बात नहीं है। इसलिए कि यहां के डीआइओएस तक को जानकारी तक नहीं है कि पकड़े गए प्रधानाचार्य पहले भी इस तरह की करतूत में संलिप्त पाए जा चुके हैं। बता दें कि जून 2016 में पालीटेक्निक की प्रवेश परीक्षा के दौरान भी आरोपित प्रधानाचार्य का नाम सामूहिक नकल में आया था। उसके सहित कुल 31 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इतने बड़े मामले से आला अधिकारी की अनभिज्ञता का जब यह हाल हो तो यही हवाल होंगे। यह तो महज बानगी भर है। डीएलएड से लेकर यूपी बोर्ड तक की परीक्षाओं में इस तरह के न जाने कितनी बार लोग दबोचे गए हैं। हर परीक्षाओं में प्राय: एसटीएफ ही नकल माफिया के मनोबल को तोड़ती है।
कुछ ऐसे पकड़े जा चुके हैं नकलची और नकल माफिया
8 जुलाई 2019 को डीएलएड की परीक्षा में डायट प्राचार्य ने जंगीपुर के बिराइच स्थित केदारनाथ इंटर कालेज में छापेमारी कर सामूहिक नकल के आरोप में 14 कक्ष निरीक्षकों को हिरासत में लिया था। वहीं 75 हजार रुपये भी बरामद किए गए थे। स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने जंगीपुर थाने में सभी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया था।
14 नवंबर 2019 को डायट प्राचार्य राकेश सिंह की छापेमारी में आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धासीपुरा को नकल कराते हुए पकड़ा था। केंद्र व्यवस्थापक चंद्रमा यादव भागने में सफल रहा। वहीं कमलेश यादव को नकल सामग्री के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया था।
16 फरवरी 2019 को यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल की गणित की परीक्षा में एसटीएफ की टीम ने सैदपुर ब्लॉक के मढि़या गांव स्थित आदर्श किसान इंटर कॉलेज से कुछ दूरी पर शिक्षक के घर में छापेमारी कर कापी लिख रहे 14 साल्वरों को धर दबोचा। उनके पास से 34 लिखी तथा 108 सादी कापियों के अलावा 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। साल्वरों की निशानदेही पर इस खेल में शामिल एक और युवक को उसके घर से पकड़ा गया था।
दो मार्च 2019 को फर्जी आधार कार्ड लेकर दूसरे छात्र की जगह परीक्षा दे रहे 6 सॉल्वरों को वाराणसी की एसटीएफ ने दबोचा था। मां देइया इंटर कालेज हरिकरनपुर बिजौरा में खुलेआम अध्यापकों की मिलीभगत से नकल का खेल चल रहा था। पुलिस ने तीन छात्र और केंद्र व्यवस्थापक समेत तीन शिक्षकों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने उसके पास से ए और बी कापियां भी बरामद कीं थी। आरोपियों के खिलाफ मरदह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।