गाजीपुर: जीएम के दिलदारनगर आगमन को लेकर रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य तेज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर पूर्व मध्य रेलवे के जीएम एलसी त्रिवेदी का दौरा नजदीक आने से दानापुर मंडल के अधिकारियों की धड़कन तेज हो गई है। मंडल के बारा कला से जमानियां स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर विकास कार्यों को तेजी से किया जा रहा है। अधिकारियों द्वारा स्टेशन को साफ-सुथरा बनाने सहित प्लेटफार्म फर्श निर्माण, रंग रोगन, रेल पटरियों के किनारे सफाई कार्य तेजी से चल रहा है।
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी का आगामी 31 जनवरी को स्टेशनों के निरीक्षण का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसको लेकर मंडल के आला अधिकारी कार्यालयों को छोड़ स्टेशनों पर जाकर विकास कार्यों को पूरा करा रहे हैं। दिलदारनगर में प्लेटफार्म संख्या एक के टूटे फर्श को 100 मीटर तक सीसी और ग्रेनाइट लगाकर सुंदर बनाया जा रहा है। वहीं प्लेटफार्म संख्या दो और तीन को भी सीढ़ी के पास से प्लेटफार्म के अंतिम छोर तक सीसी कर ऊंचा किया जा रहा है।
स्टेशन पर शव गृह निर्माण के लिए रिपोर्ट मंडल मुख्यालय भेज दिया गया है। इसके अलावा जमानियां, भदौरा व गहमर स्टेशन पर भी अधूरे पड़े विकास कार्यों सहित प्लेटफार्मों को रंग रोगन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बीते 13 जनवरी को डीआरएम सुनील कुमार भी गहमर, दिलदारनगर और ताड़ीघाट स्टेशन का निरीक्षण कर विकास कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया था। मंडल तृतीय अभियंता एके गुप्ता ने बताया कि जीएम के कार्यक्रम को लेकर विकास कार्यो को तेजी से कराया जा रहा है।