Today Breaking News

गाजीपुर: विकास कार्यो को पूरा करने की कवायद शुरू

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां हाजीपुर जोन के रेल महाप्रबंधक तेज प्रताप सिंह के 30 जनवरी को संभावित कार्यक्रम की तैयारी में रेल महकमा जुट गया है। विकास कार्यों को पूरा करने की कवायद शुरू हो गई है। रेल पटरियों के किनारे फैली गंदगी की सफाई सहित स्टेशन का रंग रोगन हो रहा है। उनका पहला कार्यक्रम 29 नवंबर और 10 दिसंबर 2019 को तय था लेकिन दोनों तिथि में परिवर्तन करते हुए 31 जनवरी को निर्धारित किया गया है। हालांकि महाप्रबंधक के आगमन को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है। स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन के किनारे फैली गंदगी को जेसीबी मशीन से सफाई कराया जा रहा है।
'