Today Breaking News

गाजीपुर: गड़ही पर अतिक्रमण के विरोध में प्रदर्शन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद ग्राम पंचायत मखदूमपुर में कुछ लोगों द्वारा गड़ही पाटकर उसकी जमीन पर अतिक्रमण करने पर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। ग्रामीण ने शुक्रवार को नारेबाजी करते प्रदर्शन किया। इसके बाद तहसील पर एसडीएम को पत्रक सौंपा। चेताया कि शीघ्र ही अतिक्रमण नहीं हटा तो सड़क पर उतरकर रास्ता जाम किया जाएगा।

ग्रामीणों का कहना था कि गांव के ही दबंग गड़ही की जमीन को पाट कर अतिक्रमण कर लिए हैं। इसके चलते अनुसूचित बस्ती में करीब 37 घरों का पानी नहीं निकल रहा है। इसके विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। उसने साजिश करके गड़ही पर दीवानी न्यायालय से स्थगन आदेश ले लिया है। इसके कारण गड़ही की खोदाई नहीं हो पा रही है। अतिक्रमण के चलते गांव की नालियां गंदगी से बजबजा रही हैं। इससे संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ गया है। 


तहसीलदार डा. विराग पांडेय गड़ही की जमीन से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिए थे। इसके बावजूद कुछ नहीं हुआ। शीघ्र ही अतिक्रमण नहीं हटा तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इधर, उपजिलाधिकारी मंशा राम वर्मा ने ग्रामीणों की समस्या को संज्ञान लेते हुए तहसीलदार, कोतवाली प्रभारी व लेखपाल को तत्काल गड़ही की भूमि को खाली कराने का निर्देश दिया। शैलेंद्र कुमार, संतोष कुमार, जनार्दन राम, भग्गू राम, सुभाष राम, अनिरुद्ध, सुग्रीव, प्रकाश, मनई, दिनेश कुमार, सुभावती देवी, शांति देवी आदि थीं।
'