गाजीपुर: कठवामोड़ स्थित बेसो नदी पुल के स्पीड ब्रेकर से गुजरना खतरनाक
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुहम्मदाबाद क्षेत्र के एनएच 31 स्थित कठवामोड़ स्थित बेसो नदी पुल के दोनों सिरे पर बने स्पीड ब्रेकर काफी खतरनाक हो गए हैं। इससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। बेसो नदी पक्का पुल टूटने के बाद उससे भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। वहीं पुल के दोनो सिरों पर लोहे का गार्डर लगा दिया गया। गार्डर से पहले काफी ऊंचाई वाला तीन हिस्से में स्पीड ब्रेकर बना दिया गया। उक्त स्पीड ब्रेकर में वाहनों के पहिए पड़ने पर वह आगे बढ़ने के बजाए पलटने का खतरा व्याप्त हो जाता है। इस ब्रेकर से ही होकर नदी में नीचे से बने डायवर्जन वाले वाहन भी होकर गुजरते हैं। उन भारी वाहनों के स्पीड ब्रेकर पर चढ़ने व उसी दौरान दो पहिया वाहन के पार करने पर किसी तरह की थोड़ी चूक होने पर दुर्घटना संभव है। क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्पीड ब्रेकर को आवागमन लायक बनाने की मांग की है।