Today Breaking News

गाजीपुर: पैसे की लेन-देन में हुई थी सपा विधायक सुभाष पासी के चचेरे भाई लालबाबू की हत्‍या

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सैदपुर के सपा विधायक सुभाष पासी के चचेरे भाई लालबाबू पासी के हत्‍याकांड का खुलासा करते हुए गुरुवार की सुबह पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि 26 जनवरी की सुबह नंदगंज थाना क्षेत्र के घटारो गांव स्थित बेसो नदी के तट पर एक युवक का शव मिला था जिसके चेहरे व सिर पर गंभीर चोट के निशान थे जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि युवकी हत्‍या की गयी है। जिसके तहत पुलिस ने सिहोरी ताल पुलिया के पास से इस हत्‍याकांड में शामिल तीन अभियुक्‍तों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे करंडा थाना क्षेत्र के रामपुर माझा गांव निवासी शैलेष यादव, तथा सैदपुर कोतवाली के औडि़हार खुर्द निवासी अरविंद यादव तथा सदानंद गोड़ हैं। 


इनके पास से एक मोबाइल दो एटीएम, आलाकतल में ईंट पर कपड़ा व जूता बरामद किया गया है। अभियुक्‍तों ने पूछताछ में बताया कि 25 जनवरी की शाम लालबाबू पासी को फोन पर बुलाया गया था जिसके बाद हम लोगों ने उसको बेसो नदी के पास ले जाकर ईंट से कूंचकर हत्‍या कर दी थी। हम लोगों ने मृतक से पैसा लिया था जिसे वह बार-बार मांगता था। इसी को लेकर हमने उसे मारा था। पकड़ने वाली टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी धर्मवीर सिंह, नंदगंज थानाध्‍यक्ष विनित राय, सिपाही संजय कुमार, राणा प्रताप, विकास श्रीवास्‍तव, विनय यादव आदि लोग शामिल थे। पुलिस टीम को एसपी द्वारा 15 हजार रुपये पुरस्‍कार देने की घोषणा की गयी।

'