गाजीपुर: मोबाइल चोरी के चक्कर में युवक की मारपीटकर हत्या
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तीन दोस्तो ने पिया जमकर शराब, उसकी दौरान एक दोस्त का मोबाइल गायब हो गया जिसपर दो दोस्तो ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की जमकर पिटाई कर दी और पिटाई से भी मन नही भरा तो उसके घर गये और उसे उठाकर नहर किनारे लाकर फिर से मारपीटकर मौत के घाट उतारकर शव को नहर किनारे फेंक कर फरार हो गये।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जमानियां कोतवाली थाना क्षेत्र के बरूई गांव के तीन दोस्त नागेंद्र यादव, सिपाही लाल व मनोहर यह तीनो मिलकर मंगलवार की रात में बरूई गांव के देशी शराब के ठेके पर तीनो ने जमकर शराब पिया उसी दौरान मनोहर की मोबाइल गायब हो गयी। जिसपर नागेंद्र व मनोहर ने सिपाही लाल पर चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दिये। जब सिपाही अपने घर जाकर आराम कर रहा था तभी दोनो दोस्त नागेंद्र व मनोहर सिपाही लाल के घर जाकर उसे पकड़कर नहर किनारे लाये और वहां पर भी उसकी जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गयी।
दोनो ने शव को नहर के किनारे फेंककर फरार हो गये। बुद्धवार की सुबह नहर किनारे सिपाही लाल का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया, शव मिलने की सूचना मिलते ही जमानियां कोतवाल राजीव कुमार सिंह अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में जमानियां कोतवाल का कहना है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है आरोपियो की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।