Today Breaking News

गाजीपुर: जटिल नियमों से भट्ठा व्यवसाय पर लगा ग्रहण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जनपद ईंट निर्माता समिति की बैठक रौजा स्थित सुधीर राय के आवास पर हुई। इस मौके पर महामंत्री लल्लन सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार द्वारा जारी जटिल नियम व प्राकृतिक की मार से भट्ठा व्यवसाय पर ग्रहण लग गया है। एनजीटी द्वारा बंदी फिर बरसात व ठंडी के चलते संचालकों का कमर टूट गया है। मजदूरों को काम न मिलने से वे रोटी-रोजी के लिए मोहताज हो गए व उनका पलायन शुरू हो चुका है।


उन्होंने कहा कि विनियम (रायल्टी कर) वित्तीय वर्ष 2019-20 में दस प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 31 मार्च तक बिना ब्याज जमा होगा। इसके अलावा पीसीएफ द्वारा कोयला उन्हीं भट्ठा मालिकों को उपलब्ध कराया जाएगा, जिनका प्रदूषण का एनओसी व पर्यावरणीय कागजात मौजूद होगा। उन्होंने संचालकों को अफवाहों पर ध्यान न देकर विवेक से कार्य करने को कहा। समिति करीब 20 वर्षों से पारदर्शी ढंग से संघर्ष करती रही है, जो आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर बृजलाल राय, सदानंद यादव, घूरा सिंह, मुन्ना यादव, सुधीर राय, आसिफ अली, मनोज सिंह मौजूद रहे। अध्यक्षता श्यामनारायन सिंह व संचालन विनोद चौहान ने किया।

'