Today Breaking News

गाजीपुर: खाद्यान्न कम देने की शिकायत पर कार्डधारकों को पीटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कासिमाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत अवराकोल  में खाद्यान्न कम देने की शिकायत करने पर कोटेदार के समर्थकों ने पूर्ति निरीक्षक के सामने ही शनिवार को ग्रामीणों के साथ मारपीट की। इसके विरोध में ग्रामीणों ने शाम में उपजिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को पत्रक सौंपा। इधर, इस मामले में अनिल चौहान सहित ग्रामीणों ने 11 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी।  ग्रामीणों ने कोटेदार के समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई।


ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उनके गांव की कोटेदार मीनू देवी पत्नी रविद्र खाद्यान्न कम देती हैं।  इसकी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस पर की गई थी। इसकी जांच करने के लिए शनिवार को पूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह पहुंचे थे और खाद्यान्न कम पाने वालों को मौके पर बुलाकर जांच कर रहे थे। आरोप लगाया कि कोटेदार के समर्थक लोगों को डराने धमकाने लगे। इसका विरोध करने पर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारने पीटने लगे। इसके बाद आपूर्ति निरीक्षक संतोष सिंह मौके वहां से निकल लिए। उप जिलाधिकारी मंसाराम वर्मा ने बताया ग्रामीणों के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
'