गाजीपुर: लाखों की धनराशि खर्च कर बने एएनएम सेंटर पर पशुओं का कब्जा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर महिलाओं को टीकाकरण की सुविधाओं के लिए लाखों की धनराशि खर्च कर बने एएनएम सेंटर के भवन पर ग्रामीणों ने पशुओं को रखकर कब्जा किया है। वहां पर उपला रखकर अतिक्रमण किया गया है। इसके बनने के तीन दशक बाद भी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं नसीब तक नहीं हो सकी। इसके चलते ग्रामीण महिलाओं को टीकाकरण के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती है। यह स्थिति भदौरा विकासखंड के कर्मनाशा नदी के तट पर स्थित भतौरा ग्राम पंचायत में एएनएम सेंटर की है।
तीन दशक पूर्व लाखों की धनराशि खर्च कर एएनएम सेंटर स्थापित कर भवन बनाया गया, ताकि भतौरा सहित दलपतपुर गांव की महिलाओं व बच्चों को टीकाकरण सहित अन्य जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं गांव में ही मिल सके। चार वर्ष पूर्व यहां एक एएनएम ललिता की तैनाती भी कर दी गई है। लेकिन सेंटर गांव से बाहर सुनसान स्थान पर होने व भवन जर्जर होने के कारण उन्होंने यहां रहना बंद कर दिया है। वे सीएचसी भदौरा से आकर गांव में किसी व्यक्ति के घर से ही टीकाकरण तथा अन्य कार्य करती हैं। इसके चलते लाखों खर्च के बाद भी यह भवन पूरी तरह निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है। यही कारण है कि ग्रामीणों ने भवन में मवेशियों का चारा व परिसर में मवेशियों को बांध कर उपले आदि रख कब्जा कर रखा है। इन गांवों की महिलाओं को जरूरी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए करीब पंद्रह किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा तक दौड़ लगानी पड़ती है।
अधिकारियों को दी जा चुकी है जानकारी
गांव के बाहर सुनसान स्थान पर सेंटर होने के चलते एएनएम वहां नहीं रहती है। भवन भी काफी जर्जर हो चुका है, उसमें रहना खतरनाक साबित हो सकता है। भवन में ग्रामीणों का कब्जा व जर्जरता की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई है।-डा. रवि रंजन, चिकित्सा अधीक्षक, सीएचसी भदौरा।