गाजीपुर: निष्ठा प्रशिक्षण के प्रतिभागियों को दिया गया प्रमाण पत्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर निष्ठा प्रशिक्षण के द्वितीय चक्र का समापन बीआरसी सदर गाजीपुर पर शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण के पश्चात पोस्ट टेस्ट में प्रतिभाग किया तत्पश्चात लिखित परीक्षा के माध्यम से भी प्रशिक्षण की पूर्णता का आकलन किया गया तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी सदर महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की निष्ठा प्रशिक्षण की सफलता तभी होगी जब प्रत्येक प्रतिभागी इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान व तकनीकी को अपने विद्यालय पर शतप्रतिशत प्रयोग करेंगे।
तथा अपने विद्यालय के परिवेश को पहले से बेहतर बनाएंगे ।कोई भी प्रशिक्षण हमारी दिशा निर्धारित करने में सहायक होता है । प्रशिक्षण से हमें जो भी तकनीकी या विधाएं प्राप्त होती हैं उन्हें कैसे और कब हमें प्रयोग करना है जिससे हम सफलता की ओर कदम बढ़ा सकें। खंड शिक्षा अधिकारी ने उप शिक्षा निदेशक डायट प्राचार्य राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है जिनके मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण शत-प्रतिशत सफल हुआ है।सूचय है कि उप शिक्षा निदेशक राकेश सिंह ने इस प्रशिक्षण की मानिटरिंग प्रतिदिन ऑनलाइन और ऑफलाइन और स्वयं उपस्थित होकर कर रहे थे जिससे इस प्रशिक्षण की प्रतिष्ठा बनी रही ।इस अवसर पर नीरज सिंह, अभिषेक कुमार, आनंद विशाल, शिवांगी सिंह, रिचा सिंह का योगदान सराहनीय रहा।