Today Breaking News

गाजीपुर: जिले में भारत बंद का रहा आंशिक असर, खुली रहीं दुकानें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भारत बंद का मामूली असर दिखा। अधिकतर दुकानें खुली रहीं। व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर आम दिनों की तरह कामकाज होते रहे। कुछ इक्का-दुक्का दुकानें बद रहीं। वहीं बैंकों की अधिकतर शाखाएं बंद होने से करीब सौ करोड़ का कारोबार प्रभावित रहा। उधर, भारत बंद को केंद्रीय श्रम संगठनों, औद्योगिक फेडरेशनों एवं कर्मचारी संगठनों ने रैली निकाली और सभा कर अपनी मांगों की पुरजोर वकालत की।

नगर में आम दिनों की अपेक्षा अधिकतर दुकानें खुली रहीं। स्टेशन, रोडवेज, लंका आदि स्थानों पर लोग सामान्य दिनों की तरह की सड़कों पर दिखे। हालांकि सब्जी मंडी में अधिकतर दुकानें बंद रहीं जहां सन्नाटा पसरा रहा। वहीं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने स्थानीय ब्लाक परिसर से जुलूस निकाला जो सिचाई विभाग चौराहा होते हुए पीडब्ल्यूडी परिसर में जाकर सभा में परिवर्तित हो गया। इस मौके पर डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ, राजकीय आइटीआई, अधिनस्थ्य कृषि सेवा संघ, कोषागार कर्मचारी संघ, आरटीओ कर्मचारी संघ आदि थे। वहीं 16 सूत्रीय मांगों को लेकर सेंट्रल इन्डियन ट्रेड यूनियन द्वारा घोषित आन्दोलन को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा विकास भवन से जुलूस के माध्यम से पीडब्लयूडी पहुंच कर समर्थन दिया। इस मौके पर दुर्गेश श्रीवास्तव, विजय शंकर राय, मन्धता सिंह, सन्तोष तिवारी, आरएम राय, रोशन लाल आदि थे। इसी क्रम में अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ के केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला मंडल के तीनों शाखाओं के कर्मचारी नेताओं के अतिरिक्त अन्य डाक कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे। इस मौके पर कर्मचारियों ने 25 सूत्रीय मागों के समर्थन में तथा सरकार की जनविरोधी एवं कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध में जमकर नारे लगाए।


एलआइसी कर्मियों ने की नारेबाजी
मुहम्मदाबाद : देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में महासंघ के आह्वान पर इलाकों में बैंक, डाकघर व जीवन बीमा निगम कार्यालयों के कर्मचारी कार्य बहिष्कार संस्थानों के समक्ष एकत्रित होकर धरना सभा किए। नगर स्थित डाकघर व भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के मुख्य द्वार में तालाबंदी कर कर्मी धरना सभाकर जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बैंकों में तालाबंदी के चलते ग्राहकों को बिना लेन देने किए वापस लौटना पड़ा। करीमुद्दीनपुर : इलाके में हड़ताल के चलते बैंक व डाकघरों में ताला लटके रहे। कर्मचारी कार्यालयों के समक्ष एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी करते दिखे। हड़ताल के चलते कोकिलपुरा की राजमुनी देवी व लट्ठूडीह गांव की नयनतारा बिना धन निकासी किए ही वापस लौटने को मजबूर हुई। सेवराई : अपने विभिन्न मांग को लेकर बैंक हड़ताल  से खाताधारकों को परेशानियो का सामना करना पड़ा। सुबह जब लोग पैसा निकासी के लिए बैंक पहुचे तो बैंक बंद होने से निराश होकर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा। सैदपुर : भरत बंद का असर नहीं दिखा। सभी दुकानें खुली रहीं। देवकली : भारत बंद का कोई असर नहीं रहा।


एक्टिव मोड में रही जीआरपी व आरपीएफ
दिलदारनगर : भारत बंद को लेकर स्थानीय जीआरपी व आरपीएफ पुलिस पूरी तरह एक्टिव मोड़ में रही। जीआरपी प्रभारी दिलीप सिंह और आरपीएफ प्रभारी राकेश कुमार दल बल के साथ प्लेटफार्म सहित स्टेशन पर अप और डाउन में रुकने वाली ट्रेनों में संघन चेकिग अभियान चलाया। यात्रियों से आह्वान किया कि अगर ट्रेन में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। पुलिस टीम ने प्लेटफार्म और सरक्यूलेटिग एरिया में भी जांच पड़ताल की।
'