गाजीपुर: जिले भर में भारत बंद बेअसर, गुलजार रहे शहर व बाजार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले भर में बुधवार को भारत बंद कहीं कोई असर नहीं दिखा। शहर से लेकर कस्बों तक की सभी दुकानें अपने समय से खुलीं और पूरे दिन बाजार गुलजार रहे। यहां तक कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में भी इसका कोई असर नहीं दिखा। मुहम्मदाबाद में पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव ने सीएए व एनआरसी के विरोध में जुलूस निकालकर दुकान बंद कराने प्रयास किया, लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। बहुजन मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया, लेकिन वह जुलूस और सभा तक ही सीमित रह गए। नगर के लंका स्थित आंबेडकर पार्क में बहुजन मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों ने सभा कर सीएए व एनआरसी के विरोध में जमकर भाषणबाजी की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी।
तहसीलदार को सौंपा पत्रक
मुहम्मदाबाद : भारत बंद के आह्वान का नगर सहित ग्रामीण इलाकों में कोई असर नहीं रहा। पूर्व ब्लाक प्रमुख चंदा यादव के आवास से विरोध जुलूस निकाले जाने की जानकारी होते ही तहसीलदार शिवधर चौरसिया व क्षेत्राधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ सलेमपुर पहुंच गए। अधिकारियों ने कहा कि बिना किसी पूर्व अनुमति के जुलूस निकालना गैरकानूनी है। वह जुलूस नहीं निकलने देंगे। भारी फोर्स के पहुंचने की जानकारी होने पर समर्थक चंदा यादव के आवास पर तो पहुंचे लेकिन जुलूस निकालने की हिम्मत नहीं जुटा सके। आपसी बातचीत के बाद इस बात पर सहमति बनी कि मुख्य गेट पर आकर पत्रक सौंपकर वह विरोध दर्ज कराएंगी। तहसीलदार शिवधर चौरसिया को पत्रक सौंपकर कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया। पूर्व प्रमुख चंदा यादव ने कहा कि पुलिस व प्रशासन के बल पर विरोध जुलूस रोकना पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या है। सरकार विरोध करने वालों से डर गई है। तहसीलदार न्यायिक अजीत सिंह, नायाब तहसीलदार दीपक सिंह, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय के अलावा श्याम नारायण यादव, रामनिवास यादव, राजेंद्र यादव, सगीर अहमद, रामअवतार शर्मा आदि रहे।
प्रमुख चौराहों पर तैनात रही पुलिस
दिलदारनगर : नागरिकता संशोधन विधेयक बिल के विरोध में बुधवार को बहुजन क्रांति मोर्चा के भारत बंद का आह्वान नगर में मिलाजुला रहा। नगर में अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान व दुकानें प्रतिदिन की भांति खुली रहीं। इस बंद के आह्वान पर कोई धरना, प्रदर्शन व जुलूस नहीं निकला और न ही किसी संगठन द्वारा विरोध में पत्रक दिया गया। इसको देखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना प्रभारी जयश्याम शुक्ला दल बल के साथ नगर में भ्रमण करते रहे। नगर के मुख्य चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया था।