Today Breaking News

गाजीपुर: दो दिनों तक विद्यालय में बंद रहे मवेशी, पठन-पाठन बाधित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर खानपुर क्षेत्र के भौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में किसानों द्वारा बांधे गए बेसहारा मवेशी दो दिनों तक उसी में बंद रहे। इसके कारण दो दिनों तक पठन-पाठन बाधित रहा। बुधवार की दोपहर पहुंची खानपुर पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर सभी मवेशियों को विद्यालय से बाहर निकाला। किसानों ने कहा कि यह पशु हमारी फसल को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं, इन्हें गोशाला में भेज दिया जाए। बावजूद इसके मवेशियों को इधर-उधर छोड़ दिया गया।


फसल नुकसान होने से आक्रोशित किसानों ने सोमवार की रात करीब पांच दर्जन बेसहारा मवेशियों को विद्यालय में बंद कर दिया। मंगलवार को सभी अधिकारियों के गंगा यात्रा में व्यस्त होने के कारण कोई भी विद्यालय नहीं पहुंच सका। प्रधानाध्यापक उमेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह विद्यालय पहुंचने पर परिसर में दर्जनों मवेशियों को बंद देख एबीएसए सहित एसडीएम सैदपुर और खानपुर पुलिस को सूचित किया गया। प्रशासनिक अधिकारी गंगा यात्रा में व्यस्तता बताते हुए हर किसी ने इसे टाल दिया। दूसरे दिन बच्चों के पठन-पाठन बंद होने से अविभावकों में आक्रोश था। 


सहायक अध्यापक जयप्रकाश यादव ने कहा कि बार-बार खानपुर पुलिस से आग्रह करने के बावजूद परिसर खाली नहीं होने से बच्चों को घर भेज दिया गया। बुधवार को खानपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तो किसान पशुओं को गोशाला ले जाने पर अड़े रहे। थानाध्यक्ष के काफी समझाने पर वह माने। तब जाकर करीब दो बजे उन्होंने विद्यालय परिसर से मवेशियों को बाहर निकालकर खाली कराया और सफाईकर्मियों को बुलाकर साफ-सफाई भी कराई। ग्रामीणों का कहना है कि यह मवेशी उनकी खेती को पूरी तरह से बर्बाद कर दे रहे हैं। बार-बार कहने के बावजूद अधिकारी इन्हें गोशाला नहीं ले जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि मवेशियों को बाहर निकालकर परिसर को साफ करा दिया गया है।
'