Today Breaking News

गाजीपुर: ट्रेन गुजरने के बाद टूटी रेल पटरी, मची खलबली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दिलदारनगर मौसम साफ होने के बाद भी रेल पटरी के टूटने से ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है। दानापुर मंडल के उसिया और भदौरा स्टेशन के बीच सोमवार की सुबह 9.30 बजे डाउन लाइन में कामख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन गुजरने के बाद पटरी टूट गई। संयोग ठीक रहा कि टूटी पटरी पर ट्रैक मैन अनिरुद्ध की नजर पड़ गई। उसने तत्काल इसकी जानकारी गेटमैन को दी। सूचना मिलते ही दिलदारनगर स्टेशन से खुल कर जा रही लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस को रोका गया। लगभग घंटे भर की मशक्कत के बाद रेल पथ विभाग के कर्मचारियों ने 10.35 बजे ट्रैक को दुरूस्त कर परिचालन को बहाल किया। तब लोकमान्य तिलक-भागलपुर एक्सप्रेस को काशन में आगे की ओर रवाना किया गया।


गहमर रेल पथ सेक्शन के उसिया और भदौरा स्टेशन के बीच कामख्या एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजरने के बाद रेल पटरी टूट गई। इसी दौरान पटरी पर पेट्रोलिग कर रहे ट्रैकमैन अनिरुद्ध की नजर पटरी पर पड़ी। उसने तत्काल इसकी जानकारी बाईपास रेल फाटक के गेटमैन को दी। वहां से सूचना स्टेशन को दी गई। स्टेशन द्वारा दानापुर नियंत्रण कक्ष को सूचना देकर प्लेटफार्म दो से खुल कर बक्सर की ओर जा रही लोकमान्य तिलक भागलपुर एक्सप्रेस को रोका गया। इससे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। नियंत्रण कक्ष की सूचना पर गहमर रेल पथ विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और टूटी पटरी को 10.35 बजे दुरुस्त किए। वरीय रेल पथ अभियंता अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि पटरी टूटने से काशन 30 में डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को रेल पटरी बदले जाने तक चलाने का मेमो स्टेशन द्वारा नियंत्रण कक्ष को दिया गया है।

24 जनवरी को चटकी थी पटरी
बीते 24 जनवरी को भी दिलदारनगर स्टेशन के अप लाइन में सुबह छह बजे 13049 हावड़ा अमृतसर एक्सप्रेस गुजरने के बाद रेल पटरी चटक गई थी। संयोग ठीक रहा कि कीमैन उजागिर राम की नजर चटकी पटरी पर पड़ गई थी।

'