Today Breaking News

गाजीपुर पहुंची गंगा यात्रा, रात्रि विश्राम के बाद रवाना होगी काशी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बलिया से सोमवार की सुबह शुरू हुई गंगा यात्रा देर शाम गाजीपुर पहुंच गई। यहां रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह वाराणसी के लिए रवाना होगी। गाजीपुर पहुंचने पर रसूलपुर में पुष्पवर्षा कर गंगा यात्रा का स्वागत किया गया। गंगा के तटीय क्षेत्रों से होकर गंगा यात्रा गाजीपुर लंका मैदान पहुंची। लंका मैदान में आयोजित जनसभा में गंगा की अविरलता और निर्मलता का लोगों ने संकल्प लिया। बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा कानपुर तक जाएगी।

गंगा यात्रा वाहन पर भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री महेंद्र नाथ पांडे की अगुवाई में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या, मंत्री अनिल राजभर, मंत्री गिरीश यादव सवार थे। सीमा पर ही विधायक संगीता बलवंत, सुनीता सिंह, अलका राय ने गंगा यात्रा की आरती उतारी। भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह और एमएलसी विशाल सिंह चंचल के साथ जिला संगठन ने माला पहनाकर और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।


ग्राम पंचायत सेना के रसूलपुर में भव्य स्वागतद्वार पर ढोल मजीरे और तासे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। एसएम नेशनल इंटर कालेज मच्छटी के 92 बटालियन एनसीसी कैडेट्स के छात्र कमांडर शकील अहमद खां के नेतृत्व में गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया। के बाद मनियां चट्टी, भांवरकोल, कुंडेसर में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणों ने गंगा यात्रा में शामिल लोगों पर फूलों की वर्षा कर हर-हर गंगा, मोटर्स दायिनी गंगा आदि के जोरदार नारे से पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद यात्रा मुहम्मदाबाद होकर रसूलरपुर के रास्ते गाजीपुर पहुंचीं।

गंगा यात्रा की टोपी लगाकर चले सैकड़ों लोग 
गंगा यात्रा में यात्रियों का उत्साह देखते ही बनता था। यात्रा में कुल 3508 सफाईकर्मियों को गंगा यात्रा के लिए बाइक पर गंगा संदेश की टोपी व जैकेट पहने झंडे व श्लोगन लिखी तख्तियां लेकर आगे चल रहे थे। जो यात्र समापन तक लगातार चलेंगे। रास्ते में विभिन्न स्कूली बच्चों ने मां गंगा के जयकारा ‘देश धर्म का नाता है, गंगा हमारी माता है’, ‘नदी नहीं संस्कार है गंगा, देश का श्रृंगार है गंगा, अविरल गंगा, निर्मल गंगा, हम सब ने ये ठाना है, मां गंगा को स्वच्छ बनाना है’ आदि नारे लगा रहे थे।


गंगा यात्रा के साथ झांकियां भी
गंगा यात्रा के दौरान मां गंगा की अविरलता व महत्ता को लेकर झांकियां भी चल रही थी। जिसमें जिले के प़शासन दारा पंचायत राज,बाल विकास परियोजना,व अय विभाग के झांकियों के माध्यम से मां गंगा की स्व्च्छता का संदेश देती झांकियों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से मां गंगा की निर्मलता का संदेश दिया जा रहा था।

'