गंगा यात्राः अखिलेश के बयान पर डिप्टी सीएम केशव का तीखा वार, सवाल खड़े करने वाले खुद सवालों के घेरे में हैं
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गंगा यात्रा पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा जवाब दिया है। मंगलवार की शाम गंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए वाराणसी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य ने बिना अखिलेश यादव का नाम लिये कहा कि जो लोग गंगा यात्रा पर सवाल खड़े कर रहे हैं वह खुद सवालों के घेरे में हैं। जो लोग भी शाहीन बाग के समर्थन में खड़े हैं वह लोग जनता के सवालों के घेरे में हैं। इनको जनता ही जवाब देगी।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार की सुबह कहा था कि मुख्यमंत्री ने बिजनौर से गंगा यात्रा की शुरुआत कर एक तरह से स्थानीय लोगों के जले पर नमक छिड़कने काम किया है। भाजपा सरकार को जनता की परवाह नहीं है। वे खेल तमाशों में और भव्य आयोजनों में व्यस्त हैं। अखिलेश के इसी बयान का जवाब देते हुए केशव ने कहा कि गंगा मैया की यात्रा न किसी दल की है, न जाति की और न प्रदेश की है।
केशव ने कहा कि पूरी दुनिया से लोग गंगा में डुबकी लगाने संगम पर आते हैं। इस यात्रा का स्वागत करते तो अच्छा लगता। उन्होंने विरोध करके अपनी मंशा जाहिर कर दी है। जो अच्छे काम के कभी समर्थक नहीं हो सकते। वह गुंडई कर सकते हैं, अपराध कर सकते हैं औऱ तुष्टीकरण कर सकते हैं।
वहीं, सभा को संबोधित करते हुए केशव ने कहा कि गंगा में सीवर का एक बूंद गंदा जल नहीं गिरने दिया जाएगा। गंगा किनारे पूरे प्रदेश में 52 एसटीपी बन रही है। वाराणसी अस्सी नाले का गंदा पानी भी गिरने से रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने गंगा की स्वच्छता पर अरबों रूपए खर्च किया मगर गंगा साफ नहीं हुई। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद हमारी सरकार ने अपने दृढ़ संकल्प और इच्छा शक्ति से बहुत कम समय में गंगा को आचमन लायक बना दिया।
उप मुख्य मंत्री ने कहा कि हमारे विरोधी गंगा यात्रा पर सवाल उठा रहे हैं। आज उनके पास विरोध के अलावा कोई कार्य नहीं है। मैं विरोधियों से कहना चाहता हूं कि वे इस पुण्य कार्य में भागीदार बने। इस कार्य में समाज का भी सहयोग जरूरी है। हम आने वाली पीढ़ी के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं। उन्होंने बताया कि गंगा किनारे आसपास के गावों को इस ढंग से विकसित किया जाएगा जिससे नदी प्रदूषित न हो। यहां पर अत्येष्टि स्थल विकसित किया जाएगा ताकि अधजले शव गंगा में न फेंके जाए। ऐसे कई उपाय किए जा रहे हैं। सरकार अपनी जिम्मेदारी से पीछ नहीं हटेगी।
इससे पहले सोमवार को बलिया से निकली गंगा यात्रा मंगलवार की सुबह गाजीपुर से निकली तो उसका नेतृत्व केशव प्रसाद ने किया। वह गंगा यात्रा के रथ के साथ वाराणसी पहुंचे और भैंसासुर घाट पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बुधवार को गंगा यात्रा वाराणसी से मिर्जापुर के लिए रवाना होगी। इससे पहले रामनगर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गंगा य़ात्रा में शामिल होंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।