Today Breaking News

Ganga Yatra : पूजा-पाठ के बाद गंगा यात्रा गाजीपुर से रवाना, काशी में स्वागत की भव्य तैयारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बलिया से कानपुर के लिए शुरू हुई गंगा यात्रा मंगलवार को दूसरे दिन गाजीपुर से अपने अगले पड़ाव वाराणसी के लिए निकल पड़ी है। वाराणसी में यात्रा के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। वाराणसी गाजीपुर सीमा पर बच्चे मानव श्रृंखला बनाकर सड़क किनारे यात्रा के स्वागत को जुटे हैं।

 मंगलवार की सुबह खराब मौसम के बीच गाजीपुर के सर्किट हाउस से गंगा यात्रा भव्य जुलूस के साथ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा कलेक्टर घाट पहुंची। गंगा घाट पर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर, सूर्य प्रताप शाही, गिरीश यादव ने पूजा पाठ किया। ढोल नगाड़ों के बीच कलेक्टर घाट से यात्रा देवकली और सैदपुर के लिए निकली। सैदपुर के बाद वाराणसी गाजीपुर सीमा पर स्थित रजवाड़ी से यात्रा काशी में प्रवेश करेगी। वहां गंगा यात्रियों का भव्य स्वागत  होगा। यात्रा कैथी, चौबेपुर, चिरईगांव रिंग रोड, आशापुर चौराहा, पहड़िया मंडी, पुलिस लाइन चौराहा, चौकाघाट, गोलगड्डा होते हुए भैंसासुर घाट आएगी। इस दौरान जगह-जगह स्वागत होगा।


भैंसासुर घाट पर गंगा की स्वच्छता, निर्मलता एवं अविरलता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से दोपहर 2:00 बजे जनसभा होगी। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, नगर विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन, कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही, राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी व रवींद्र जायसवाल सहित अन्य विधायक रहेंगे। जनसभा के बाद गंगा यात्री कुछ देर सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।

शाम 5:15 बजे सर्किट हाउस से यात्रा दशाश्वमेध घाट रवाना होगी। यहां 5:45 बजे होने वाली गंगा आरती में लोग शिरकत करेंगे। बुधवार की सुबह गंगा यात्रा सर्किट हाउस से चौकाघाट व सिगरा होते हुए अस्सी घाट पहुंचेगी। यहां 8:45 से 9:15 बजे तक सुबहे बनारस की ओर से आयोजित अर्चन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद गंगा यात्रा जल मार्ग से रामनगर किला चौक पहुंचने के बाद प्रभु नारायण इंटर कॉलेज पहुंचेगी। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके  बाद सिंघापुर तिराहा से होते हुए गंगा यात्रा अखरी चौराहा प्रस्थान करेगी। गंगा यात्रा का अखरी चौराहा और बच्छांव में स्कूली बच्चे मानव शृंखला बनाकर स्वागत करेंगे।


'