आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के नाम पर नया भारतीय संविधान वायरल करने पर लखनऊ में 2 एफआईआर दर्ज
लखनऊ (Lucknow) के गोमतीनगर थाने में आरएसएस (RSS) के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने एफआईआर कराई है, वहीं हज़रतगंज में उन्नाव आरएसएस के लालता प्रसाद ने एफआईआर दर्ज कराई है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) के नाम पर 'नया भारतीय संविधान' लेख सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि संघ प्रमुख के नाम पर सोशल मीडिया पर 16 पन्नों का नया भारतीय संविधान वायरल किया जा रहा है. लखनऊ के गोमतीनगर और हज़रतगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. 153a,153b, 295a और आइटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई है. गोमतीनगर थाने में आरएसएस के नगर कार्यवाह तुलाराम निमेश ने एफआईआर कराई है, वहीं हज़रतगंज में उन्नाव आरएसएस के लालता प्रसाद ने एफआईआर दर्ज कराई है.
आरोप है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत को बदनाम करने के लिए अराजक तत्वों ने उनके नाम और फोटो का प्रयोग कर संविधान की संरचना का मखौल उड़ाते हुए ‘नया संविधान’ नाम से एक लेख वायरल किया है. इस लेख में जातीय वैमनस्यता फैलाते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी गई है. उधर इस आपत्तिजनक लेख को पुलिस भी माहौल को बिगाड़ने की बड़ी साजिश के रूप में देख रही है.