गाजीपुर: चकबंदी के विरोध में उतरे किसान, निकाला जुलूस
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तहसील मुख्यालय स्थित मौजा कालनपुर में चंकबंदी के विरोध में किसान सड़क पर उतरे। हरपुर के किसानों ने रविवार को जुलूस निकालकर पुरजोर ढंग से विरोध जताया। परशुराम बाल विद्यालय निकेतन हरपुर के प्रांगण में खुली बैठक की गयी, जहां कृषकों की समस्याओं को जानने व समझने के लिये चकबंदी अधिकारी उपस्थित होकर सबकी राय जाना।
खुली बैठक के माध्यम से किसानों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि चकबंदी अधिकारियों को गुमराह जमीन पर कब्जा करने के लिये कुछ लोग अपने को किसान तक बता दिये हैं। कृषक एवं पूर्व शिक्षक रामराज ने बताया कि कुछ ऐसे लोग हैं कि बिना खुली बैठक आयोजित कर कृषकों से बिना राय लिये ही मौजा कालनपुर को गलत तरीके से चकबंदी कराने के लिये हाथ पैर चला रहे हैं। हरपुर के किसान चकबंदी के खिलाफ हैं और रहेंगे भी। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओंकारनाथ यादव ने उपस्थित चकबन्दी अधिकारियों से कार्रवाई का कड़े शब्दों में विरोध जताया। इसके बाद चकबंदी अधिकारियों ने चकबंदी बने या ना बने इसके लिये काश्तकारों से कोरे कागजात पर बारी-बारी से सभी से हस्ताक्षर कराने के बाद किसानों को भरोसा दिलाया।
चकबंदी के अधिकारी सीओ अशोक मोहन, कानूनगोह संजय उपाध्याय, लेखपाल सुबाष राम आदि के साथ पूर्व शिक्षक रामराज, नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओंकारनाथ यादव, डा. रामउग्रह सिंह यादव, श्रीविजय सिंह, निहाला सिंह, नगीना यादव, सवितेंद्र यादव, बृजेश यादव, गौरी यादव, अमर यादव, शिवबचन सिंह यादव, उमराव सिंह यादव, रामानन्द सिंह, वंश नारायण, पारस यादव, छांगुर यादव, विजयी सिंह, महेश्वर सिंह, अश्वनी कुमार यादव रहे।