Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम ने साइकिल रैली को किया रवाना

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) की ओर से फिट इण्डिया कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें छात्रों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने कहा कि सभी लोगों को फिट रहने के लिए फिजिकल एक्सरसाइज करना चाहिए। इसमें व्यक्ति को साइकिल चलाकर, पैदल चलकर या सुबह में व्यायाम करके फिट रहना चाहिए । जब व्यक्ति फिट होगा तो देश भी फिट रहेगा। उन्होने नेहरू युवा केन्द्र के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से लोगों में जागरुकता फैलती है। वर्तमान समय में शासन की ओर से भी लोगों को फिट करने के लिए प्रतिदिन नए-नए कार्यक्रम किए जा रहें है। इस मौके प्रकाश गुप्ता, उपजिलाधिकारी प्रभास कुमार, परियोजना निदेशक विजय प्रकाश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. ओपी राय, जिला क्रिडंा अधिकारी लक्ष्मी शंकर सिंह, हरेन्द्र कुमार, सरिका सिंह, अमित सिंह यादव, सूर्यनाथ पाडेण्य, बृजेश कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार दुबे, सुभाष प्रसाद आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने किया।


'