Today Breaking News

गाजीपुर: डीएम ने भांवरकोल में परखे हालात, सैदपुर में एसडीएम ने जांची तैयारी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर डीएम ओमप्रकाश आर्य ने गुरुवार को गंगा किनारे इलाकों में जाकर हालातों का जायजा लिया। यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं परखीं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को निर्देशित किया। भांवरकोल और मुहम्मदाबाद पहुंचे डीएम ने अधीनस्थों के साथ पूरे रूट पर मंथन किया और दिशा निर्देश दिए। वहीं दूसरी ओर सैदपुर के टाउन नेशनल इंटर कॉलेज में 28 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर उप जिलाधिकारी डा. वेदप्रकाश ने बैठक की। कार्यक्रम स्थल और यात्रा मार्ग आदि का भ्रमण कर निरीक्षण किया। यात्रा मार्ग की साफ-सफाई, स्वागत द्वार कार्यक्रम स्थल गंगा घाटों पर पेंटिंग आदि का जायजा लिया।


एसडीएम ने ब्लाक व तहसील कार्यालय की सफाई के लिए सफाईकर्मियों को तैनात किए जाने के लिए खंड विकास अधिकारी से वार्ता की। अधिशासी अधिकारी और अन्य को निर्देश दिया कि गंगा यात्रा कार्यक्रम अपने सभी उद्देश्यों को पूरा करें। इसके लिए कोई कसर नहीं छोड़नी है। इस दौरान अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने यात्रा कार्यक्रम की तैयारी के लिए शुरू किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से एसडीएम को बताया। 10 बजे नगर पहुंचने पर चार स्वागत द्वारों, बैंड बाजे और विद्यार्थियों द्वारा पुष्प वर्षा के माध्यम से यात्रा दल का स्वागत होगा। 


नगर के यात्रा मार्ग के दोनों तरफ जागरूकता संदेश लिखी हुई होडिंग्स और छोटे-छोटे झंडे लगाकर पूरे मार्ग को सजाया जाएगा। वाराणसी से आए कलाकारों द्वारा मंच पर भव्य गंगा अवतरण आदि कहानी बयां करती हुई, झांकियों को प्रस्तुत किया जाएगा। गायक गंगा संरक्षण के लिए जागरूकता गीत प्रस्तुत कर समां बांधेंगे। बेहद भव्य और मनमोहक वातावरण के बीच कार्यक्रम में मौजूद हजारों लोगों को गंगा संरक्षण के प्रति इस तरह से जागरूक किया जाएगा।

'