Today Breaking News

गाजीपुर: दुकानें बंद रख लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बहरियाबाद थाना क्षेत्र सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग पर स्थित कस्बा बाजार में बुधवार की देर शाम बदमाशों ने किराना व्यवसायी को तमंचे की मुठिया से घायल कर दिया था और एक लाख नकदी लूट लिए थे। लोगों को अपनी तरफ आता देख फायरिंग करते हुए बदमाश फरार हो गए थे। घटना के दूसरे दिन भी लुटेरों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका। इससे बाजार के कारोबारियों में रोष व्याप्त है। विरोध में उन्होंने बृहस्पतिवार को अपनी दुकानें बंद रखी। एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही पीड़ित से पूरे मामले के संबंध में बातचीत करते हुए शीघ्र मामले के पर्दाफाश का भरोसा दिलाया। कस्बा बाजार में स्थित किराना कारोबारी संतोष मद्धेशिया की दुकान में बुधवार की देर शाम करीब सवा सात बजे बाइक सवार तीन सशस्त्र बदमाश दुकान में घुस गए थे। 

व्यवसायी पर तमंचा की मुठिया से वार कर घायल करने के साथ ही फायर किया था। कैश बाक्स से एक लाख लूट लिया था। गोली की आवाज सुनकर आसपास लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े थे और बदमाशों पर पथवार किया था, लेकिन बदमाश फायर करते हुए भाग निकले थे। इस वारदात से जहां पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई थी, वही कारोबारियों में रोष व्याप्त हो गया था। बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने वृहस्पतिवार की सुबह 11 बजे अपनी दुकानों बंद कर दिया। पुलिस द्वारा शीघ्र बदमाशों की गिरफ्तारी के आश्वासन पर शाम को चार बजे लोगों ने दुकानें खोली। शाम को करीब तीन बजे पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना करने के बाद थाना पर पीड़ित व्यवसाई से काफी देर तक घटना से संबंधित जानकारी ली। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बदमाश दुकान की भौगोलिक स्थिति से पूर्णतया वाकिफ थे। क्योंकि अल्प समय में ही उन्होंने नगदी लूट के कार्य को अंजाम दे दिया। जिस वाहन का प्रयोग किया गया है, वह स्पष्ट हो चुका है। पुलिस क्षेत्र के अपराधियों के साथ ही जनपद आजमगढ़ एवं जौनपुर के बदमाशों की भी मानिटरिंग करा रही है। जल्द से जल्द घटना का वर्क आउट कर दिया जाएगा।

क्षेत्राधिकारी से मिले ग्रामीण, लुटेरों के गिरफ्तारी की मांग की
बहरियाबाद मुख्य बाजार में किराना कारोबारी संतोष मद्धेशिया के साथ हुई लूट की वारदात को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति जबरदस्त आक्रोश है। दूसरे दिन भी घटना को लेकर लोग चर्चा करते रहे। लोग कह रहे थे कि बदमाशों में पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है। लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं।


लोग कहते रहे कि अपराधियों के हौसले का ही परिणाम था कि उन्होंने भरे बाजार में बिना किसी खौफ के लूट की वारदात को अंजाम दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। पुलिस लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आएदिन नई व्यवस्थाएं शुरु कर रही है, लेकिन इसी बीच बदमाश संगीन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का कार्य कर रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा कि धराशाई होती जा रही कानून व्यवस्था से अब लोगों को खुद अपनी जान-माल की सुरक्षा करना पड़ेगा। पीड़ित व्यवसायी संतोष मद्धेशिया के साथ अजय सहाय, हरीशचंद्र गुप्ता, कुशलजीत सिंह, आलोक सिंह, अभय, अनवर हसन, कमलेश मौर्य, अनवर हसन, उमेश, अजीजुर रहमान, विपिन सेठ लोग थाना पहुंचे। घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी सैदपुर ओजस्वी चावला से वार्ता की। सीओ ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि सीसी टीवी फुटेज में कुछ संदिग्धों की पहचान की गई है। बदमाशों गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द से जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


समझा-बुझाकर जाम करने से पुलिस ने रोका
कस्बा बाजार में किराना कारोबारी संतोष मद्धेशिया के साथ हुई लूट की वारदात को लेकर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। इसी आक्रोश का परिणाम था लुटेरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुबह करीब 10 बजे कारोबारी जाम लगाने जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर ऐसा करने से रोकते हुए शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। इसके बाद कुछ व्यवसायी खुद अपनी दुकानों को बंद करने के बाद बाजार में घूमकर अन्य दुकानों को भी बंद कराया। हालांकि पुलिस द्वारा शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर शाम को चार बजे लोगों ने दुकानें खोली। लोगों ने पुलिस को चेतावनी दिया यदि जल्द से जल्द लुटेरों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम लोग सड़क जाम करने के साथ ही दुकानें बंद कर विरोध-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
'