Today Breaking News

सामूहिक दुष्कर्म में विफल, अपराधियो ने भाजपा महिला नेता की हत्या कर शव को फेंका बाग में

गाजीपुर न्यूज़ टीम, औरैया जिले के फफूंद क्षेत्र में भाजपा महिला नेता की हत्या से सनसनी और तनाव का माहौल बन गया है। ककोर मार्ग पर सल्लाहपुर नांदपुर गांव के सामने यूकेलिप्टस के बाग में शव मिलने पर पिता ने देशी शराब ठेका में दुष्कर्म के प्रयास और हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक युवक को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। घटना के बाद से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। आला अफसरों ने गांव में पुलिस बल को तैनात किया है। फफूंद के गांव में रहने वाली युवती भाजपा महिला मोर्चा में पूर्व पदाधिकारी थी और सक्रिय कार्यकर्ता थी। शनिवार शाम वह गांव के ही एक किशोर के साथ बाइक लेकर सल्लाहपुर भाभी से दवा लेने गई थी। 


देर रात तक वह घर नहीं पहुंची तो परेशान स्वजन तलाश करने निकल पड़े। सल्लाहपुर के युवक ने भाई को बहन का शव शराब ठेके के पास यूकेलिप्टेस के बाग में पड़ा होने की जानकारी दी। उसने कहा उठा लाओ वरना कुछ लोग लकड़ी से जला देंगे। यह जानकारी मिलते ही ग्रामीण व स्वजनों ने घटनास्थल पर पहुंचे तो शव देखकर सन्न रह गए। शराब ठेका बंद था और सेल्समैन भी फरार था। घटना की जानकारी होते ही गांव में तनाव का माहौल व्याप्त हो गया। पुलिस बल के साथ सीओ अजीतमल कमलेश नारायण पांडेय व प्रभारी निरीक्षक अखिलेश जायसवाल पहुंच गए और जांच शुरू की। 


अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित भी पहुंच गए और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू की। उसकी बाइक घटना से पांच सौ मीटर दूर नौली चकरोड पर पड़ी मिली, कुछ ही दूर पर चाबी भी पड़ी थी। ग्रामीणों ने उसके साथ गये युवक की भी हत्या की आशंका जताई। मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि प्रवीण कुमार उर्फ निक्कू निवासी ग्राम सल्लाहपुर व दो तीन अज्ञात लोगों ने बेटी को शराब ठेका के अंदर खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। असफल होने पर उसकी हत्या कर बगिया में शव फेंक दिया। तनाव के मद़्देनजर गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। महिला मोर्चा फफूंद मंडल की अध्यक्ष कंचन श्रीवास्तव का कहना है कि युवती को डेढ़ माह पहले पद दिया गया था लेकिन सक्रिय न होने पर हटा दिया गया था। एसपी सुनीति ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही आरोपितों का गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
'