मंत्रियों के अप्रूवल के बिना अफसरों ने सीएम को भेजी फाइल, योगी आदित्यनाथ ने लगाई फटकार
बीते दिनों बीजेपी के विधायक भी अधिकारियों के रवैये को लेकर सदन में धरने पर बैठे थे.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट से जुड़ी फाइलों के मामले में अफसरों को फटकार लगाई है. दरअसल, इन सरकारी अधिकारियों ने विभागीय मंत्री के बिना अप्रूवल के बजट से जुड़ी महत्वपूर्ण फाइलें सीधे सीएम को भेज दीं. जनप्रतिनिधियों के मुताबिक सरकारी अधिकारियों ने उनकी अनदेखी की.
इसी वजह के चलते सीएम योगी ने नाराजगी जताई. फाइलों के लिए तय डिस्पोजल समय 3 दिन के बजाय महीनों पेंडिंग करने को लेकर भी सीएम ने अधिकारियों को चेताया. बीते दिनों बीजेपी के विधायक भी अधिकारियों के रवैये को लेकर सदन में धरने पर बैठे थे. सीएम योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर से नई दिल्ली जाएंगे. वह यूपी सदन में रात को रुकेंगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर दौरे पर हैं. उन्होंने रविवार को गोरखपुर में सहजनवां ब्लाॅक के जुड़ियान गांव में गवर्नमेंट प्राइमरी विद्यालय का लोकार्पण किया.