Today Breaking News

गाजीपुर: स्वामी विवेकानंद जयंती के पूर्व संध्या पर निकाली गयी पदयात्रा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्‍वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्‍या पर बिगत वर्षो की भांति विवेकानंद पदयात्रा प्रतिकात्‍मक रैली शनिवार को निकाली गयी। पदयात्रा प्रारंभ होने से पूर्व आरकेबीके पेट्रोल पंप स्थित स्‍वामी विवेकानंद पार्क में स्‍थापित स्‍वामी जी के प्रतिमा पर माल्‍यापर्ण कर नमन किया गया और वहीं से पदयात्रा आरंभ हुई। पदयात्रा आरकेवीके, चुंगी, लंका, सकलेनाबाद, विशेश्‍वरगंज, मिश्रबाजार से होते हुए महुआबाग, अफीम फैक्‍ट्री, कचहरी से होते हुए पुन: विवेकानंद पार्क जाकर पदयात्रा का समापन हुआ। प्रतिकात्‍मक विवेकानंद ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद सिर्फ एक व्‍यक्ति नही बल्कि एक बुनियाद थे। 


एक ऐसी बुनियाद जिस पर भारत का विराट सांस्‍कृतिक महल खड़ा है। स्‍वामी जी के विचार भारत ही नही बल्कि विश्‍व के युवाओ के लिए प्रासंगिक एवं अनुकरणीय है। सफलता पर उन्‍होने कहा कि एक विचार को अपना जीवन बना लेना उसके बारे में ही सोचना, उसके सपने देखना, उस विचार को जीना, यहां तक कि अपने मस्तिष्‍क, मांसपेशिया व शरीर के हर हिस्‍से में उस विचार को डूबो देना ही सफलता का मूल मंत्र है। पूर्ण रूप से निस्‍वार्थ व्‍यक्ति ही सबसे सफल है। इस अवसर पर संगठन प्रमुख नीरज तरूण, शीर्षदीप, सुरजीत, हरिओम, गोबिंद, गोपाल, अभिषेक, विकास, चंद्रशेखर, राजू, रंजीत, उपेंद्र, राधाकृष्‍ण, डीके प्रंशात, कैश खां, गौरव आदि लोग मौजूद रहें।

'