Today Breaking News

गाजीपुर: शैक्षणिक भ्रमण से जागरूक बनते हैं बच्चे : बीएसए

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण उनमें जिज्ञासा उत्पन्न कर नयी जानकारिओं को जानने के प्रति जिज्ञासु बनाते हैं। ऐतिहासिक, धार्मिक और पुरातन संस्कृति के प्रति बच्चे ना केवल जागरूक बनते हैं, बल्कि अपनी संस्कृति से भी परिचित होते हैं। बीएसए बुधवार को स्थानीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुरा के बच्चों के शैक्षणिक भ्रमण को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व बच्चों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। बच्चे भारतीय एतिहासिक विरासतों से परिचित हो पाते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग का प्रयास है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ स्कूली शिक्षा के अलावा भी विभिन्न आयोजन से एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाय। उनके अंदर निहित क्षमताओं का विकास किया जाय। 

प्राथमिक शिक्षक संघ रेवतीपुर के अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं, भारत की प्राचीनता, एतिहासिकता की जानकारी के लिए आवश्यक है कि इस तरह के आयोजन किये जायं। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के बच्चे गाजीपुर में लार्डकार्नवालिस का मकबरा तथा वाराणसी में सारनाथ के एतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान अध्यक्ष भगवती तिवारी, जिला व्यायाम शिक्षक अश्विनी राय, संत कुमार, संजय कुमार, राकेश रोशन, धर्मेन्द्र सिंह, अरशद हसन विद्यालय के शिक्षक सहित बच्चे मौजूद थे।


'