Today Breaking News

गाजीपुर: दुर्ग एक्सप्रेस से टकराया सांड, इंजन में फंसा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर दुर्ग से नौतनवा जाने वाली 18201 से गुरुवार शाम जखनियां स्टेशन के पास सांड टकरा गया।रेल पटरी पार कर रहा सांड तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया और इंजन में जाकर फंस गया। सांड के टकराने से इंजन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और वह इंजन में फंस गया। सांड़ का शव इंजन में फंस जाने पर लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। इसके पीछे वाराणसी की ओर आ रही अन्य ट्रेनें खड़ी हो गईं। घंटे भर ट्रेन बीच रास्ते में ही खड़ी रही। इससे ट्रेन तकरीबन आधा घंटे तक जखनियां स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही और रूट पर काशन से अन्य ट्रेनों को चलाया गया।

जखनियां रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन के पास शाम 4.30 बजे के आसपास ट्रैक पर सांड़ नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के इंजन के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते ट्रेन करीब बीस मिनट तक घटना स्थल पर खड़ी रही। ट्रेन खाली होने के बाद आगे की ओर रवाना हुई ट्रेन।


हादसा तब हुआ जब भुड़कुड़ा की तरफ से दर्जनों युवक करीब पचास की संख्या में छुट्टा पशुओं को दौड़ते हुए कस्बा में पहुंचे, जहां इतने सारे पशुओं के पहुंचने पर सड़क के किनारे खड़े कई वाहनों को भी चपेट में ले लिया। वहीं स्टेशन के पूर्वी केबिन बंद होने की वजह से वह इधर-उधर भागने लगे। पटरी के उस पार भागता एक सांड नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और इंजन में घुसकर मर गया। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक मारा और इसके चलते पटरीसे कुछ पेंडोल क्लिप भी निकल गई। लोगों की मदद से मरे सांड को ट्रैक से हटाया गया तो आगे की ओर ट्रेन रवाना हो सकी। वहीं ट्रैक पर साड़ फंसने की सूचना कंट्रोल रूम को भी दी गई हालांकि इंजन पर कोई नुकसान नहीं होने से ट्रेन रवाना होगई।


'