उत्तर प्रदेश: देवर ने साल भर किया विधवा भाभी से रेप, विरोध करने पर बेटे को मारने की धमकी
अधिकारियों ने महिला की फरियाद को सुनते हुए तत्काल थाना अध्यक्ष कोतवाली रविंद्र पाल सिंह को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पूरे मामले में सीओ प्रथम विशाल पांडे का कहना है की महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है. जांच के बाद जल्द कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़ थाना कोतवाली इलाके में सगे देवर द्वारा अपनी भाभी से एक साल तक रेप करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि विधवा महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसके बेटे की हत्या करने की धमकी दी. मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं. पीड़ित महिला परिजनों के साथ एसएसपी से शिकायत करने पहुंची थी.
दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला के पति की 2 साल पहले ट्रेन दुर्घटना में मौत हो चुकी है. महिला का आरोप है कि वह दुर्घटना नहीं थी, देवर संजीव गौतम ने ही उसके पति की हत्या की थी. पति की मौत के बाद मदद के नाम पर वह उसके साथ दुष्कर्म करता था. महिला दुष्कर्म का जब विरोध करती थी तो देवर उसके 7 वर्षीय बच्चे को जान से मारने की धमकी देता था.
बच्चों की देखरेख के बहाने आता था घर
महिला सास-ससुर के साथ घर में दो बच्चों के साथ रहती थी. डरते हुए पूरी घटना महिला ने अपने परिजनों को बताई तो परिजन महिला को लेकर एसएसपी आकाश कुलहरी के पास पहुंचे. महिला का आरोप है कि देवर बच्चों की देखरेख और मदद के बहाने घर पर आता था. महिला का कहना है कि अगर महिला को न्याय नहीं मिला तो वह धरना-प्रदर्शन के लिए मजबूर होगी.
जांच के आदेश दिए गए हैं: सीओ
अधिकारियों ने महिला की फरियाद को सुनते हुए तत्काल थाना अध्यक्ष कोतवाली रविंद्र पाल सिंह को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पूरे मामले में सीओ प्रथम विशाल पांडे का कहना है की महिला की तहरीर पर जांच की जा रही है. जांच के बाद जल्द कार्रवाई की जाएगी.