पूरे देश में क्राइम के मामले में दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश, एनसीआरबी ने जारी की रिपोर्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. नेशनल क्राइम रिपॉर्ट ब्यूरो (NCRB) 2018 की रिपोर्ट में देश में अपराध से जुड़े आंकड़े जारी हुए हैं. 2018 के इन आंकड़ों की माने तो यूपी में क्राइम कम हुआ और राज्य पहले पायदान से फिसल कर दूसरे नंबर पर आ गया. वहीं बिहार में सबसे ज्यादा रेप की घटनाएं दर्ज हुईं हैं.रिपोर्ट के अनुसार, 2018 में उत्तर प्रदेश में IPC के तहत अपराध के 3,42,355 मामले दर्ज हुए. वहीं महाराष्ट्र में यह आकंड़ा 3,46,291 है. इसके साथ ही महाराष्ट्र अपराध के मामले में नंबर एक पर है. वहीं अगर बात 2017 की करें तो NCRB के आंकड़ों के अनुसार 2017 में यूपी में अपराध के 3,10,084 मामले दर्ज हुए थे जो कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल से भी अधिक था.
2016 में UP में अपराध के 2,82,171 मामले दर्ज हुए, जिसके मुताबिक UP अपराध में नंबर वन था. िस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 2018 में यूपी में एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 में यूपी में सबसे अधिक 4018 हत्याएं हुई, दूसरे नंबर पर बिहार में 2934 हत्याएं हुईं, और तीसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 2199 हत्याएं हुई. वहीं रेप के मामलों में 2018 में मध्यप्रदेश नंबर वन रहा और 5433 रेप के मामले दर्ज हुए, दूसरे नंबर पर राजस्थान में 4335 मामले दर्ज हुए, तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में 3946 रेप के मामले दर्ज हुए.