Today Breaking News

गाजीपुर: कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर में पहुंचा बोर्ड परीक्षा प्रश्नपत्र

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की परीक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं के प्रश्न पत्र जिले में पहुंच गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक की देखरेख में इन्हें राजकीय सिटी इंटर कालेज में रखवाया गया है। यूपी बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होने जा रही है। परीक्षा को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। 18 जनवरी को उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई थी और गुरुवार को प्रश्नपत्र भी आ गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र जिलास्तरीय कंट्रोल रूम से जुड़ गए हैं और अब इन्हें लखनऊ के केंद्र से जोड़ने का काम जल्द ही शुरू होगा। व्यवस्थापकों की बैठक के बाद ही प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा।


बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर जनपद में प्रश्न पत्र आना शुरू हो गया है। प्रश्न पत्रों की रखवाली के लिए राजकीय सिटी इंटर कालेज में कर्मचारी सहित पुलिस कर्मी भी लगाए गए है। जनपद के 228 परीक्षा केंद्रों पर 18 फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाआें की तैयारी तेज कर दी गई है। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओं की कवायद शुरू होते ही सुरक्षा और पुख्ता इंतजामों को प्राथमिकता दी जा रही है। 2020 बोर्ड परीक्षा के दौरान हाईस्कूल में कुल एक लाख 77 हजार 601 परीक्षार्थी पंजीकृत है। 


वहीं इंटरमीडिएट में 92 हजार 845 परीक्षार्थी पंजीकृत है। डीआईओएस की ओर से कमेटी बनाकर जनपद में बोर्ड परीक्षा के लिए बने केंद्रों की आधारभूत सुविधाओं की जांच कराई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. ओमप्रकाश राय ने बताया कि प्रश्न पत्र जिस कक्ष में रखे हैं, उसमें सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। कंट्रोल रूम से मॉनिटरिग की जा रही है। इसके अलावा पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्र एनआईसी बने कंट्रोल रूम से जोड़ दिए गए हैं, साथ ही कंट्रोल रूम की भी मॉनिटरिग होगी। इसके लिए यहां भी सीसीटीवी लगाया गया है।

'