Today Breaking News

गाजीपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बिरनो थाना क्षेत्र के गुलालसराय गांव निवासी बन्दना गुप्ता(24) पत्नी धर्मेंद्र गुप्ता की बुधवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मृतका का शव घर मे फर्श पर पड़ा था। मृतका के पिता पप्पू गुप्ता ने मृतिका के पति धर्मेंद्र गुप्ता, ससुर रामकृत गुप्ता,सास बिंदु देवी,और देवर जितेंद्र गुप्ता के खिलाफ हत्या और दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पप्पू गुप्ता निवासी अतौली(अमवासिंह) थाना बरेसर ने अपनी पुत्री बन्दना की शादी दो वर्ष पहले बिरनो थाना क्षेत्र के गुलालसराय गांव निवासी रामकृत गुप्ता के पुत्र धर्मेंद्र के साथ की थी। पप्पू गुप्ता ने बताया कि दहेज में फ्रिज ,कूलर बाइक के लिए मेरी लड़की को बराबर ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे। दहेज में समान और बाइक न देने के कारण मेरी लड़की की हत्या की गई है। मृतका का एक 1 वर्ष का पुत्र शिवा भी है।


'