आम्रपाली दुबे के संग निरहुआ का रोमांस, ताबड़तोड़ वायरल हुआ ये वीडियो
भोजपुरी (Bhojpuri) सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का रोमांटिक वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके हैं.
भोजपुरी (Bhojpuri) सिनेमा में जबरदस्त धूम मचाने वाली जोड़ी आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Dinesh Lal Yadav) एक बार फिर सुर्खियों में है. हाल ही में इस जोड़ी का एक शानदार गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली धमाकेदार डांस करते नजर आ रहे हैं. खास बात ये भी है कि दोनों ने ये डांस लंदन की सड़कों पर किया है. इस गाने में निरहुआ जितने स्टाइलिश नजर आ रहे हैं, उतनी ही खूबसूरत अभिनेत्री आम्रपाली दुबे नजर आ रही हैं. दोनों की ये जोड़ी पहले भी कई गानों में जबरदस्त परफॉर्मेंस देती नजर आ चुकी हैं.
भोजपुरी जगत में धूम मचाने वाली जोड़ी आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' भोजपुरी सिनेमा की बिग बजट फिल्म 'निरहुआ चलल लंदन' में साथ नज़र आए थे. वायरल हो रहा ये गाना उसी फिल्म का है. 'गोरी तेरी कमर लचकुवा' नाम से ये गाना सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. वहीं अचानक से ये गाना यूट्यूब की ट्रेंडिंग भोजपुरी गानों की लिस्ट में भी नजर आ रहा है. यहां देखें इस गाने का धमाकेदार वीडियो.
ये गाना फिल्म रिलीज के बाद भी जबरदस्त हिटा हुआ था. 15 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को खूब तारीफें मिली थीं. वहीं 'निरहुआ चलल लंदन' में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भी जबरदस्त पसंद की गई थी. प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे इस गाने को निरहुआ और इंदु सोनाली ने आवाज़ दी है.
देखा जाए तो भोजपुरी सिनेमा अब बॉलीवुड को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है. अब भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग विदेशों में भी की जा रही है. निरहुआ और आम्रपाली ने कुछ समय पहले 'बॉर्डर' जैसी हिट फिल्म दी थी.