Today Breaking News

गाजीपुर: अराजकतत्वों ने नहर में गुमटी पलटी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सेवराई गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय यूनियन बैंक के पास नहर किनारे रखी गुमटी को सोमवार की रात अराजकतत्वों ने नहर में पलट दिया। इससे गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई। गुमटी में रखा हजारों रुपये का सामान नष्ट हो गया। इस मामले में दुकानदार ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। फरीदपुर गांव निवासी मेहंदी हसन भदौरा यूनियन बैंक के पास सड़क किनारे गुमटी रखकर सैलून चलाता हैं। वह रोज की भांति देर शाम दुकान बंद कर घर चला गया। देर रात अराजकतत्वों ने उसकी गुमटी नहर में पलट दी। सुबह जब लोग नहर की तरफ जा रहे थे, तो देखा कि गुमटी पलटी हुई है। लोगों ने इसकी सूचना मेहंदी हसन को दी। जानकारी होने पर वह वहां पहुंचा। देखा कि गुमटी क्षतिग्रस्त हो गई है और सारा सामान टूटा पड़ा है। यह देख वहा लोगों की भीड़ लग गई। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

'