Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल, 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को लखनऊ व नोएडा में पुलिस कमिश्नर के पद पर एडीजी की तैनाती के साथ ही 33 आईपीएस अधिकारियों का तबादला भी कर दिया।

इलाहाबाद में एडीजी जोन के पद पर तैनात सुजीत कुमार पाण्डेय लखनऊ के पहले पुलिस आयुक्त बनाए गए हैं। वहीं मेरठ रेंज के आईजी आलोक सिंह को नोएडा का पहला नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे जावीद अहमद को डीजी फायर सर्विस बनाया गया है।


नामकहां सेकहां को
सुजीत पाण्डेयएडीजी जोन प्रयागराज पुलिस आयुक्त लखनऊ
नवीन अरोड़ाआईजी डीजीपी मुख्यालयसंयुक्त पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था लखनऊ
नीलाब्जा चौधरीआईजी पीएसी लखनऊसंयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय
आलोक सिंहएडीजी/आईजी रेंज मेरठपुलिस आयुक्त नोएडा
अखिलेश कुमार डीआईजी डीजीपी मुख्यालय संबद्धअपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था नोएडा
श्रीपर्णा गांगुलीडीआईजी कारागार प्रशासन ए‌वं सुधार लखनऊअपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय नोएडा
संदीप सालुंकेएडीजी डीजीपी मुख्यालय से संबद्धएडीजी तकनीकी सेवाएं
असीम अरुणएडीजी तकनीकी सेवाएं लखनऊएडीजी-यूपी-112
जय नारायण सिंह एडीजी गोरखपुर परिक्षेत्रएडीजी कानपुर जोन
प्रेम प्रकाश एडीजी कानपुर जोन कानपुर एडीजी प्रयागराज जोन
प्रवीण कुमारआईजी कानून-व्यवस्था डीजीपी मुख्यालयआईजी मेरठ रेंज मेरठ
लव कुमारडीआईजी कारागार प्रशासन एवं सुधार लखनऊडीआईजी गोरखपुर रेंज
जावीद अहमद   डीजी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापसडीजी फायर सर्विस
विश्वजीत महापात्राडीजी फायर सर्विसडीजी रूल्स एवं मैनुअल लखनऊ
जीएल मीनाडीजी प्रतीक्षारतडीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ
डीएल रत्नमडीजी राज्य मानवाधिकार आयोग लखनऊ डीजी पुलिस मानवाधिकार सेल लखनऊ
सर्वश्रेष्ठ तिवारीसंबद्ध डीजीपी मुख्यालयडीसीपी लखनऊ
रईस अख्तरएएसपी पीएसी मुख्यालय लखनऊडीसीपी लखनऊ
चारू निगमएसपी अभिसूचना लखनऊडीसीपी लखनऊ
दिनेश सिंहएसपी पॉवर कार्पोरेशन लखनऊ डीसीपी लखनऊ
सोमेन वर्माएसपी क्राइम लखनऊडीसीपी लखनऊ
शालिनीएसपी यूपी 112 लखनऊडीसीपी लखनऊ
प्रमोद कुमार तिवारी एसपी रेलवे मुरादाबादडीसीपी लखनऊ
पूजा यादवएएसपी फतेहपुरडीसीपी लखनऊ
अरुण श्रीवास्तवएसपी वूमेन पॉवर लाइन लखनऊ डीसीपी लखनऊ
ओम प्रकाश सिंहसेनानायक 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर डीसीपी लखनऊ
नितिन तिवारी सेनानायक 6वीं वाहिनी पीएसी मेरठडीसीपी नोएडा
हरीश चंदरएसपी विशेष जांच लखनऊडीसीपी नोएडा
बृंदा शुक्लासंबद्ध डीजीपी मुख्यालयडीसीपी नोएडा
संकल्प शर्माएसपी सुरक्षा लखनऊडीसीपी नोएडा
मीनाक्षी कात्यानएएसपी सुलतानपुर डीसीपी नोएडा
राजेश कुमार सिंहसेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ डीसीपी नोएडा
राजेश एसएसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊडीसीपी नोएडा


'