गाजीपुर: अलीगढ़ में आयोजित ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर 10 स्वर्ण समेत कुल 25 पदक जीता
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर 21 से 24 जनवरी तक अलीगढ़ में आयोजित प्रथम फेडरेशन कप आमंत्रण ताईक्वांडो प्रतियोगिता में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने 10 स्वर्ण समेत कुल 25 पदक जीतकर प्रतियोगिता के वीजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया । दूसरे स्थान पर लखनऊ और तीसरे स्थान पर बलरामपुर की टीम रही । स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा आयोजित उक्त इनामी प्रतियोगिता में गाजीपुर की 32 सदश्यी टीम कोच जय हिंद यादव और मैनेजर रविकांत भारती के संरच्छण में प्रतिभाग की थी जिसमे जिले की टीम आरम्भ से ही हावी थी और प्रत्येक भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया।
पदक वीजेता खिलाड़ियों में खुशी मोदनवाल, शच्क्षम चौरसीया, अमित कुमार, अजय कुमार गोंड, प्रिंश यादव, ऋषी राय, राजन कुमार, विशाल कुमार गुप्ता, ऋतिक कुमार सिंह, खुशबू राजभर ने स्वर्ण पदक जीता वहीं जान्हवी बरनवाल, दीपक यादव, अरुण यादव ने रजत पदक जीता और याशिका जायसवाल, गरिमा यादव, अनुज मोदनवाल, अनुपम विश्वकर्मा, रोली राज, अभिषेक सिंह, अजय शर्मा, उत्कर्ष सिंह, राहुल यादव, आकाश यादव, अंकित राजभर व आदित्य दुबे ने काश्य पदक प्राप्त किया। गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अमित कुमार सिंह ने बताया कि मार्च के अंत मे गैबीपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी में जनपद के विभन्न खेलों के खिलाड़ियों, प्रसिच्छकों व स्पोर्ट्स प्रमोटर्स को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित सुनिश्चित है, जिमसें भाजपा नेता व गाजीपुर ताईक्वांडो एसोसिएशन के अद्यच्छ डॉ. मुकेश सिंह जी अलीगढ़ में पदक जीतने वाले समस्त खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे ।