Today Breaking News

शीतलहर ने तोड़ा दो दशक का रिकॉर्ड, यूपी में पिछले 48 घंटों में 38 लोगों की ठण्ड से मौत; गाजीपुर में ठंड लगने से युवक की मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर क्षेत्र के सनेहुआ गांव निवासी नंदू राजभर (35) गुरुवार की देरशाम अपने खेत में सिंचाई के लिए गया हुआ था, तभी तेज से कपकपी होने लगी और वहीं गिर पड़ा। जब आसपास के लोगों ने देखा, तो तत्काल स्थानीय एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराय, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई है। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी। शव परिजनों को सौंप दिया गया।


उत्तर प्रदेश समेत समूचा उत्तर भारत इन दिनों जबरदस्त शीतलहर की चपेट में है. ठंड के प्रकोप के चलते प्रदेश में बीते 48 घंटों में 38 लोगों की मौत हो गई है. अकेले कानपुर में 14 लोगों ने इस वजह से जान गंवाई है. हालांकि राज्य सरकार की तरफ से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह तापमान 5.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक इससे पहले 1997 में दिसंबर के महीने में इतनी लंबी शीतलहर चली थी. मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं है. 10 जनवरी के बाद ही हालात में सुधार की उम्मीद है.
'