Today Breaking News

UPSSSC की ये परीक्षाएं भी टली

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानी (UPSSSC) द्वारा इस हफ्ते करायी जाने वाली कनिष्ठ सहायक (Junior Assistant) और कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) पदों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. 'प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई' और अन्य तकनीकी कारणों से इन पदों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगले महीने आयोजित कराने का फैसला किया गया है.आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने लखनऊ में बताया कि आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुई बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने सूचित किया कि प्रदेश के कुछ जिलों में आगामी 24 दिसंबर को होने वाली कनिष्ठ सहायक और 26 दिसंबर को प्रस्तावित कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड होने में कठिनाई तथा अन्य तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि संबंधित जिलाधिकारियों ने इन परेशानियों के मद्देनजर परीक्षाओं को आगे के लिए टालने का अनुरोध किया था.


उन्होंने बताया कि बैठक में विचार के बाद यह फैसला किया गया कि कनिष्ठ सहायक पद की परीक्षा अब चार जनवरी को और कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा दस जनवरी को आयोजित की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं की पाली और केंद्र संबंधी पुनरीक्षित सूचना के साथ प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को समय से वेबसाइट के जरिए जानकारी दी जाएगी. गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (National Register of Citizens) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था, जिसमें हिंसा हुई थी और कई लोगों की जानें गईं थीं. हिंसा और अफवाहों के बढ़ने से रोकने के लिए प्रशासन ने हिंसा से संबंधित कुछ क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं

'