Today Breaking News

UPPSC AE Recruitment 2019-2020: 712 पदों पर भर्तियां, आवेदन शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

UPPSC Assistant Engineer Recruitment 2019-20 : सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा 2019 के तहत 22 विभागों में सहायक अभियंता (एई) के 712 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन सोमवार से शुरू हो गए। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग 30 जनवरी तक अपनी वेबसाइट uppsc.nic.in ऑनलाइन आवेदन लेगा। परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 27 जनवरी है।

21 से 40 आयु के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। दिव्यांग एवं अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को उनके लिए अनुमन्य आयु का लाभ मिलेगा। वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन व शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाणपत्रों का प्रोफार्मा, प्रारंभिक तथा मुख्य परीक्षा के विषय एवं पाठ्यक्रम, परीक्षा केंद्रों के जिलों के नाम, आरक्षण एवं आयु में छूट के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश उपलब्ध हैं। सामान्य व विशेष चयन के तहत क्रमश 692 व 20 पद हैं। हालांकि आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिक्तियों की संख्या शासन के अनुरोध पर घट या बढ़ सकती है।


सिंचाई विभाग में सर्वाधिक 244 पद: सिंचाई विभाग में सहायक अभियंता सिविल के 171 व यांत्रिक के 73 पद, लघु सिंचाई विभाग में कृषि के 9, सिविल 4, यांत्रिक 5, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में सिविल के 57, लोक निर्माण विभाग में सिविल के 108, विद्युत/यांत्रिक के 46, मंडी परिषद में सिविल के 31, विद्युत/यांत्रिक के 5, आवास एवं शहरी नियोजन में सिविल के 26, विद्युत/यांत्रिक के 25, नगर विकास विभाग में सिविल के 24, विद्युत/यांत्रिक के 6, एई जल)/‘बी' श्रेणी जलकल अभियन्ता सिविल/ विद्युत यांत्रिक के 9, चिकित्सा विभाग में सिविल के 4, पंचायती राज विभाग में सिविल के एक, कृषि विभाग में कृषि सेवा समूह ‘ख' अभियन्त्रण शाखा के तहत एई कृषि के 12, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में भूमि संरक्षण अधिकारी/ प्राविधिक अधिकारी के तहत एई कृषि/सिविल के 31 पद, ऊर्जा विभाग में विद्युत सुरक्षा के 21, श्रम विभाग एई कारखाना(सिविल/यांत्रिक/विद्युत/ रासायनिक/औद्योगिक) के 13 और सहायक निदेशक ब्वायलर यांत्रिक के एक पद हैं। विशेष चयन में नगर विकास विभाग एई जल/‘बी' श्रेणी जलकल अभियन्ता के 18 और मंडी परिषद के एई विद्युत/यांत्रिक के दो पद हैं।


माइनस मार्किंग होगी, न्यूनतम दक्षता भी तय
प्रत्येक प्रश्न के एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए नियत अंकों का 1/3 (0.33) दंड के रूप में काटा जाएगा। यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा, यद्यपि दिए गए उत्तरों में से एक उत्तर सही होता है, फिर भी इस प्रश्न के लिए उसी तरह का दंड दिया जाएगा। यदि उम्मीदवार कोई प्रश्न हल नहीं करता तो उस प्रश्न के लिए कोई दंड नहीं दिया जाएगा। अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 35 प्रतिशत निर्धारित है। यानि इन श्रेणियों के अभ्यर्थी यदि परीक्षा में 35 फीसदी से कम अंक प्राप्त करते हैं तो वे श्रेष्ठता/चयन सूची में सम्मिलित नहीं किए जाएंगे। इसी प्रकार, अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक 40 प्रतिशत निर्धारित है।
'