Today Breaking News

UP TET 2019: प्रदेश के 1986 केंद्रों पर 22 दिसंबर को होगी टीईटी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, 22 दिसंबर को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 के लिए पूरे प्रदेश में 1986 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने पूर्व में 2076 केंद्र निर्धारित किए थे लेकिन जिलों में छोटे केंद्र के अभ्यर्थियों को दूसरे केंद्रों में समायोजित करने के बाद केंद्रों की संख्या में कमी हुई है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1986 और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1063 सेंट बनाए गए हैं।

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 12 दिसंबर को वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 1076336 जबकि उच्च प्राथमिक के लिए 569174 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। सर्वाधिक केंद्र प्रयागराज में और सबसे कम कौशाम्बी में हैं। 22 दिसंबर को प्रथम पाली में 10 से 12.30 बजे तक प्राथमिक और 2.30 से 5 बजे तक की दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी। 
'