उत्तर प्रदेश में अब तक 124 FIR, 705 गिरफ्तार, 4500 हिरासत में
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजनशिप (NRC) को लेकर उत्तर प्रदेश में दो दिनों से हो रहे विरोध प्रदर्शन के खिलाफ यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारियां कर रही है. पुलिस के अनुसार यूपी में अब तक 15 लोगों की मौत हुई है. वहीं मामले में प्रदेश के अलग-अलग जिलों के थानों में 124 मुकदमे दर्ज किए गए हैं. इनमें पुलिस ने अब तक 705 लोगों को गिरफ्तार किया है, वहीं 4500 लोग हिरासत में हैं.
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रवीण कुमार ने बताया कि सीएए को लेकर लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों में अब तक 124 एफआईआर दर्ज की गई हैं. 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 4500 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया गया है. आईजी के अनुसार पथराव, आगजनी में 263 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से 57 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है. उन्होंने बताया कि हिंसा में 15 लोगों की मौत हुई है. नॉन प्रतिबंधित बोर के 405 खोखे पुलिस ने बरामद किए हैं.
आईजी के अनुसार सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई आरोपियों से वसूल कर की जाएगी. वहीं सोशल मीडिया पर भी पुलिस लगातार बड़ी कार्रवाई कर रही है. आईजी ने बताया कि सोशल मीडिया के 13,101 आपत्तिजनक पोस्टों से संबंधित लोगों पर कार्रवाई की गई है. इनमें 63 एफआईआर दर्ज की गई हैं, वहीं 102 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके अलावा 442 पाबंद किए गए हैं.