Today Breaking News

गाजीपुर: कोच संगीता यादव गाजीपुर में लगा रहीं हैं फुटबाल की नर्सरी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर नेहरु स्‍टेडियम की कोच संगीता यादव ने जिले में फुटबाल की नर्सरी लगाने का संकल्‍प लिया है। जिसके क्रम में करीब तीन वर्षो के अथक प्रयास के बाद उस नर्सरी से दस खिलाडि़यों आकाश, रोहन, अरविंद, अजीत, राहुल, सत्‍यम, शिवम, विमलेश यादव, गोलू व राज ने जूनियर नेशनल यूथ हरिद्वार, सीनियर नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता उडी़सा में दो बालिकाओं कल्‍पना व रेशमी ने जिले का नाम रोशन किया। नेपाल के इंटरनेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में मुहम्‍मद अजीज ने गाजीपुर के नाम का दबदबा कायम रखा। इन खिलाडि़यों ने अपनी खेल के प्रतिभा का लोहा बड़ी प्रतियोगिताओं में मनवाया है। 

जिसके चलते एक बार फिर गाजीपुर का फुटबाल चर्चा में आया है। फुटबाल कोच सं‍गीता यादव ने गाजीपुर न्यूज़ टीम को बताया कि सरकार के सहयोग से जिले में फुटबाल कैंप लगा हुआ है। यहां पर गरीब व प्रतिभावान बच्‍चों को प्रशिक्षण देकर उनको बड़ी प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जाता है। कोच ने जनपदवासियों से अपील किया है कि फुटबाल खेल के प्रति जनपद में एक माहौल तैयार करें। जिससे कि इस जिले के खिलाड़ी देश-विदेश में अपना परचम लहरा सके और उनको रोजगार भी मिल सके।

'