Today Breaking News

गाजीपुर: चोरी गई अष्टधातु की मूर्तियों का सुराग तलाशने पहुंचे एसपी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर तिजिया के पोखरा के समीप स्थित भगवान वेंकटेश के मंदिर के ठाकुर बारी से बीते बुधवार की रात्रि चोरी हुई थी। इस चोरी में चोरी गई मूर्ति का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। चोरों ने बेशकीमती अष्ट धातु की मूर्ति चुरा ली थी। पुजारी के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।

पुलिस अधीक्षक रविवार को मंदिर की जांच करने के लिए पहुंचे। उन्होंने चोरी गई लाखों की मूर्ति की खोज के लिए गहनता पूर्वक एक-एक पहलू पर पूछताछ किया। रेवतीपुर गांव में ठाकुरबारी मंदिर का निर्माण 1926 में बंगाल के एक मारवाड़ी में मन्नत पूरी होने पर अष्टधातु की तीन मूर्ति भगवान वेंकटेश, भूदेवी, श्रीदेवी की प्रतिमा स्थापित कराई थी। जो 2 फुट लंबी लगभग 30 से 35 किलो वजन की मूर्ति थी। 


इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने कहा कि मंदिर की चोरी गई मूर्ति के मामले में टीमें गठित कर दी गई है। क्राइम ब्रांच सर्विलांस के माध्यम से पता किया जा रहा है। इसका जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। वही पुजारी ने चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी के लिए अन्न का त्याग कर दिया है। पुलिस अधीक्षक के साथ जमानिया सीओ, थाना अध्यक्ष क्राइम ब्रांच सर्विलांस टीम मौजूद रही।
'