Today Breaking News

गाजीपुर: पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों में बांटा कंबल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने सोमवार को दिलदारनगर थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अभिलेख, शस्त्रागार व आरक्षियों के आवास, मालखाना, बैरक व थाना की साफ-सफाई तथा महिला हेल्पलाइन रजिस्टर व आरक्षियों के आवासों को देखा।उन्होंने कहा कि इस थाना पर विवेचना भवन तथा पुराने भवनों को तोड़कर नया भवन बनेगा। इसमे अलावा दिलदारनगर थाना पर जल्द 18 जवान तथा 3 महिला नए पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। 

इससे थाना पर पुलिसकर्मियों की कमी दूर होगी तथा अपराध पर अंकुश के साथ अपराधियों की धरपकड़ में भी तेजी आएगी। इस मौके पर एसपी ने चौकीदारों को कंबल वितरित किया और कहा कि कार्य में किसी प्रकार शिथिलिता नहीं बरतने और थाने में आए हुए पीड़ितों के साथ संवाद स्थापित न्याय संगत कार्य करने की हिदायत दिए। इस मौके पर हरेकृष्ण मिश्रा,शिव नारायण सिंह, जमानियां के क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा,थाना प्रभारी जयश्याम शुक्ला,उपनिरीक्षक इन्द्रकांत मिश्रा,योगेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

'