Today Breaking News

गाजीपुर: बैरिकेडिंग हटते ही हमीद सेतु पर फर्राटा भरने लगे ट्रक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर एन एच ए आई के इंजीनियरों की रिपोर्ट मिलने के बाद जिलाधिकारी ओंमप्रकाश आर्य के द्वारा पुल से 30 टन तक के वाहनों को गुजरने का आदेश के उपरांत आज शनिवार को हमीद सेतु के दोनों तरफ लगे बैरिकेटिंग को पुलिस ने हटा दिया जिसके बाद छठवें दिन आज करीब तीन बजे से एक बार फिर वाहनों ने फर्राटा भरना प्रारंभ कर दिया । लोडेड वाहनों को लेकर पुलिस अभी पूरी तरह से उनके संचालन को लेकर किसी भी तरह का फैसला नहीं ले सकी हैं, हालाकिं आलाधिकारियों के द्वारा आदेशित किया गया है कि पुल से 30 टन क्षमता से अधिक भार वाले वाहन किसी भी सूरत में न गुजरने पाए, इसका असर बीते शुक्रवार को राज्य मंत्री के द्वारा बलियां में पुलिस के द्वारा ओवरलोड वाहनों से वसूली एवं पुल पार कराने के मामलें में की गई छापेमारी से सहमें एवं गाजीपुर के जिलाधिकारी के द्वारा ओवरलोड वाहनों को लेकर कार्यवाही के सख्त आदेश के बाद पुलिस पूरी तरह से सहमी नजर आ रही है । इस मामलें में जिलाधिकारी ओंमप्रकाश आर्य ने कहा कि पुल की वर्तमान स्थिति को देखते हुए एवं संम्बन्धित विभाग की मिली रिपोर्ट के उपरांत सभी संम्बन्धित थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि पुल से 30 टन भार क्षमता से अधिक वाले वाहन किसी परिस्थिति में न गुजरें अन्यथा दोषी पाए जाने पर संम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी ।कहा कि इसको लेकर कभी भी औचक छापेमारी की जा सकती है ।

'