Today Breaking News

गाजीपुर: मानवाधिकार दिवस पर गोपीनाथ पीजी कालेज में जागरूकता रैली और संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर धरती पर जन्म लेने वाले हर व्यक्ति के कुछ न कुछ अधिकार निहित है। उसे उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होती। लोगों को उनके अधिकारों के बारे में बताने और जागरूक करने के उद्देश्य से ही हर साल 10 दिसंबर को पूरी दुनिया में मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज गोपीनाथ पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना व महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं द्वारा रैली, संगोष्ठी एंव मानव श्रृंखला जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया! इस अवसर पर संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डा0 गिरीश चंद्र ने कहा कि मानव अधिकारों के प्रति लोगों को जागरुक करना तथा मानवाधिकारों के हनन को रोकना ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक शिवम त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी, संरक्षक राकेश तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी डा0 अंजना तिवारी एंव डॉ गिरीश चंद के अतिरिक्त महाविद्यालय के समस्त संकायों के प्राध्यापक व प्राध्यापिकाएं उपस्थित रहे।

'