गाजीपुर: चार डिग्री पर पहुंचा पारा, छह लोगों की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह से ठहर सा गया है। सर्दी कमजोर होने के बजाय बलवान ही होती जा रही है। शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ठंड लगने से चार लोगों की मौत हो गई। सदर कोतवाली क्षेत्र के वंशीबाजार निवासी अल हुसैन राईनी (65) रोज की तरह शुक्रवार की रात भी खाना खाने के बाद सो गए।
सुबह जब निर्धारित समय पर बिस्तर से नहीं उठा तो परिवार के लोग परेशान हो गए। पास पहुंचकर जगाने की कोशिश की तो पता चला कि उनकी सांसें थम गई हैं। लोग आशंका व्यक्त करने लगे कि ठंड लगने से उनकी मौत हुई है। उधर, करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पतार भरौली गांव निवासी अलगू राम (55) शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अलाव तापा। इसके बाद सो गए। सुबह काफी देर बाद परिजन जगाने लगे तो पता चला कि उनका निधन हो चुका है।
सुहवल संवाददाता के अनुसार, थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट गांव निवासी संजय कन्नाौजिया मजदूरी करता था। रोज की तरह वह शनिवार की सुबह घर के अन्य कामकाज को निबटाने के बाद मजदूरी पर जाने वाला था। इसी दौरान अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा। निजी चिकित्सक के पास ले गए, जहां उसने ठंड लगने की बात कहते हुए मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को गंगा में प्रवाहित कर दिया। जमानिया तहसीलदार आलोक कुमार ने कहा ठंड से मौत की सूचना नहीं है। कासिमाबाद संवाददाता के अनुसार, मरदह थाना क्षेत्र के कोदई भिणवल गांव निवासी श्यामसुंदर बासफोर (30) शुक्रवार की देर रात घर लौट रहा था। इंदौर गांव के पास कुछ लोगों ने उसका शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके जेब में मिले मोबाइल नंबर से संपर्क कर उसके परिजनों को सूचना दी और शव को थाना लाई। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि युवक की मौत ठंड से हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। औड़िहार संवाददाता के अनुसार, सैदपुर नगर के वार्ड नंबर-8 में किराए के मकान में रह रहे शिक्षक राजेंद्र कुशवाहा की शनिवार की सुबह करीब दस बजे तबीयत खराब हो गई। लोग उन्हें निजी चिकित्सालय में ले गए, जहां कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई।
कासिमाबाद क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी शिक्षक चंदौली जिले में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। उधर, मरदह संवाददाता केअनुसार, थाना क्षेत्र के कोदई गांव निवासी मंगरू चौहान की बेटी बेहफाई देवी (55) पत्नी सुरेश चौहान शनिवार की शाम करीब चार बजे खेत पर गई थी। काफी देर बाद भी घर नहीं लौटी तो उसे खोजते हुए खेत पर गए तो देखा कि वह अचेत अवस्था में पड़ी थी। निजी चिकित्सक के पास लोग ले गए, जहां उसकी मौत हो गई।