गाजीपुर: गांवों को शीघ्र ही वाईफाई सुविधा का मिलेगा लाभ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर केन्द्र सरकार गांवों को वाई फाई सुबिधा से लैस करने की संचार विभाग संचार विभाग की ओर से दो वर्ष पूर्व ग्रामीण क्षेत्र को इंटरनेट सुविधा वाईफाई से जोड़ने के लगाये गये डिवाइसों को अब पंख लगने शुरू हो गये हैं।
इस प्रक्रिया के शुरू होने से ग्रामीणों को वाईफाई सुविधा का लाभ मिलने लगेगा। दूरसंचार विभाग द्वारा दो वर्ष पूर्व क्षेत्र के विभिन्न गांवों में डिवाइस लगाये गये थे, लेकिन उन्हें चालू नहीं किया गया था। चालू नहीं किए जाने से वह महज शो पीस बनकर रह गए थे। अब पिछले तीन दिनों से एक एनजीओ द्वारा डिवाइसों को चालू करने की प्रक्रिया शुरू करा दी गयी है।
इसके चलते अब गांव में लोग वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। इस संबंध में एनजीओ के टेक्निशियन सानन्दन उपाध्याय ने बताया कि गांवों में लगे डिवाइसों को चालू करने का कार्य शुरू हो चुका है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के चलते बिछाये गये अंडर ग्राउंड तार जगह-जगह गड्ढों की खुदाई के चलते क्षतिग्रस्त होने से कनेक्टीविटी का कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने बताया कि कार्य में बाधा के बावजूद डिवाइसों को चालू करने की प्रक्रिया चल रही है। इससे शीघ्र ही ग्रामीणों को वाईफाई सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।