Today Breaking News

गाजीपुर: युवक को उठाकर ले जा रहे मनबढ़ों को ग्रामीणों ने पीटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जंगीपुर शहर कोतवाली के अहिरौली गांव से सोमवार को एक युवक को उठाकर ले जा रहे चार पहिया वाहन सवार मनबढ़ों को काफी महंगा पड़ा। अपहृत युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चार पहिया वाहन को घेरकर युवक को छुड़ा लिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव के लोगों का आक्रोश देख मनबढ़ वहां से भाग खड़े हुए, लेकिन ग्रामीणों ने नंदगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी दिलीप बिद को पकड़कर पीटा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि अहिरौली गांव निवासी अजय यादव व फुल्लनपुर निवासी दिलीप बिद के मित्र से किसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व कहासुनी हो गई थी। 

इससे खुन्नस खाए दिलीप व उसके कई मित्र चार पहिया वाहन से अहिरौली गांव पहुंचे व अजय यादव को जबरदस्ती वाहन में बैठा लिए। बिराइच गांव के पास युवक के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने वाहन को घेरकर अजय को छुड़ा लिया। इससे नाराज मनबढ़ों ने ग्रामीणों के साथ कहासुनी शुरू कर दी। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया। वाहन में सवार सभी युवक इधर-उधर भाग निकले लेकिन दो युवक हवाईअड्डे की चहारदीवारी फांद कर देवकठियां गांव के सिवान में पहुंच गए। पीछे से दौड़ा रहे ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया। इसमें से एक युवक किसी तरह भाग निकला लेकिन दिलीप फंस गया। इधर खेत में काम कर रहे देवकठियां के किसान मौके पर पहुंचे और हमलावर हुए ग्रामीणों से किसी तरह दिलीप को छुड़ाया। तब तक वह गंभीर रूप से घायल हो चुका था। कुछ देर बाद आयी पुलिस दिलीप को अपने साथ ले गई। जंगीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि देर शाम दोनों पक्षों ने थाने में समझौता कर लिया।
'